Rahu ki Mahadasha: सामान्‍य लगने वाली ये घटना है खराब राहु का संकेत, करें महादशा के दुष्‍प्रभाव से बचने का उपाय!
Advertisement
trendingNow11687224

Rahu ki Mahadasha: सामान्‍य लगने वाली ये घटना है खराब राहु का संकेत, करें महादशा के दुष्‍प्रभाव से बचने का उपाय!

Rahu ki Mahadasha ka fal: खराब राहु के लक्षण रोजमर्रा के जीवन में आसानी से पहचाने जा सकते हैं. यदि राहु की महादशा चल रही हो और कुंडली में राहु कमजोर हो तो कुछ उपाय कर लेने चाहिए. 

फाइल फोटो

Rahu Dosha ke Upay: ज्‍योतिष में राहु और केतु को पापी ग्रह और छाया ग्रह कहा गया है. यदि कुंडली में राहु शुभ हो तो जातक ऊंचा पद, प्रतिष्‍ठा पाता है. राजा जैसा जीवन जीता है. वहीं नीच का राहु जीवन तबाह कर देता है. उस पर जब राहु की महादशा चल रही हो तो उसका फल बेहद नकारात्‍मक मिलता है. ऐसी स्थिति में राहु दोष दूर करने के उपाय जल्‍द कर लेने चाहिए, वरना राहु की महादशा के 18 साल बहुत मुश्किल से गुजरते हैं. 

खराब राहु के लक्षण 

- यदि कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर हो तो जातक की धीरे-धीरे सोचने-समझने की शक्ति खत्‍म हो जाती है. वह डिप्रेशन में चला जाता है. वह हमेशा चिंता और भय में रहता है. उसे निर्णय लेने में समस्‍या होती है. कह सकते हैं कि यह व्‍यक्ति की मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालता है. 

- कुंडली में राहु दोष हो तो जातक को अक्‍सर सपने में सांप दिखता है. खासतौर पर सपने में मरा हुआ सांप दिखे तो यह राहु दोष का इशारा है. इसके बुरे असर से बचने के लिए उपाय कर लें. 

- नाखून टूटना या खराब नाखून, तेजी से बाल झड़ना भी कुंडली में राहु अस्‍त होने या कमजोर होने के लक्षण हैं. 

- सपने में मरी हुई छिपकली दिखना भी खराब राहु का इशारा है. ऐसा सपना मानसिक तनाव और धन हानि का कारण बनता है. 

- यदि घर में राहु दोष हो तो घर में हमेशा झगड़े कलह होते रहते हैं. 

राहु के अशुभ फल से बचने के उपाय

- राहु दोष से बचने के लिए रोज 108 बार 'ऊँ राहु रां राहवे नम:' मंत्र का जाप करें. राहु कवच का पाठ करना भी बहुत लाभ देगा.  
- राहु के बुर कुंडली में अशुभ स्थिति से बचने के लिए आसान उपाय है कि पक्षियों को बाजरा खिलाएं.

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा!

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news