क्‍या आपके साथ भी होती हैं ऐसी घटनाएं? कुंडली के सबसे खतरनाक दोष का है लक्षण!
Advertisement
trendingNow11685639

क्‍या आपके साथ भी होती हैं ऐसी घटनाएं? कुंडली के सबसे खतरनाक दोष का है लक्षण!

Kaal Sarp Dosh ke Lakshan: कुंडली के ग्रह दोष जीवन तबाह कर सकते हैं. इसलिए इनका जल्‍द से जल्‍द उपाय कर लेने चाहिए. काल सर्प दोष को बेहद खतरनाक माना गया है, आइए जानते हैं इसे पहचानने के लक्षण. 

फाइल फोटो

Kaal Sarp Dosh Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में जातक की कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार उसका भविष्‍यफल बताया जाता है. ये ग्रह जातक के जीवन पर शुभ-अशुभ असर डालते हैं. कुंडली में ग्रहों के कारण दोष पैदा हो रहा हो तो उसे दूर करने का उपाय जल्‍द कर लें. ताकि उसके अशुभ असर से बचा जा सके. कुंडली में काल सर्प योग होना या काल सर्प दोष होना बहुत हानिकारक साबित हो सकता है. इसलिए काल सर्प दोष का जल्‍द से जल्‍द उपाय कर लें. वरना आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है. 

कालसर्प दोष ऐसे बनता है 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली के ग्रह राहु और केतु के बीच आ जाती हैं तो उसे कालसर्प दोष कहा जाता है. चूंकि ज्‍योतिष में राहु को काल कहा गया है, इसका मतलब मृत्यु होता है. वहीं सर्प को केतु का अधिदेवता कहा जाता है इसलिए इस दोष को काल सर्प दोष कहते हैं. कुंडली में कालसर्प दोष हो तो ग्रहों के शुभ फल भी नष्‍ट हो जाते हैं. 

कालसर्प दोष के लक्षण

- जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है उन्‍हें कई तरह की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे जातक की तरक्‍की, विवाह, कामों में बाधाएं आती हैं. 
- कुंडली में कालसर्प दोष का होना व्‍यक्ति को संतान संबंधी कष्‍ट भी देता है. या तो संतान नहीं होती या फिर संतान को कई कष्‍ट रहता है. 
- काल सर्प दोष के कारण व्‍यक्ति के करियर में बार-बार रुकावटें आती हैं. कामकाज में हानि होती है. 
- सपने में बार-बार सांप दिखना भी कुंडली में कालसर्प दोष होने का लक्षण है. 

कालसर्प दोष के उपाय

काल सर्प दोष निवारण के लिए शनिवार को बहते जल में कोयला प्रवाहित करें. सोमवार, शिवरात्रि या नागपंचमी के दिन शिवलिंग पर चांदी के नाग-नागिन अर्पित करें. चांदी के नाग-नागिन बहते पानी में प्रवाहित करना भी काल सर्प दोष निवारण का अच्‍छा उपाय है. सावन के महीने में कालसर्प दोष निवारण के उपाय करना भी सर्वोत्‍तम माना गया है. 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा!

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news