Shadashtak Yog 2023: मंगल इस समय कर्क राशि में हैं और शनि स्वराशि कुंभ में हैं. इस तरह मंगल और शनि की स्थिति षडाष्टक योग बना रही है, जो 4 राशि वालों के लिए बेहद अशुभ है.
Trending Photos
Mangal Shani 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर और उनसे बनने वाले शुभ-अशुभ योग का बहुत महत्व है, क्योंकि इन्हीं के आधार पर ज्योतिषीय गणनाएं की जाती हैं. बीती 10 मई को मंगल ग्रह गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश कर गए हैं. उससे पहले 17 जनवरी को शनि ने 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश किया था. इन ग्रह गोचर के कारण मंगल इस समय शनि से राशि क्रम में छठे स्थान पर हैं. चूंकि ज्योतिष शास्त्र में मंगल और शनि को एक दूसरे का शत्रु माना गया है. लिहाजा मंगल-शनि की मौजूदा स्थिति से षडाष्टक योग बन रहा है जिसे बेहद अशुभ योग माना गया है. अब मंगल 30 जून 2023 तक कर्क राशि में रहेंगे, इससे 30 जून 2023 तक यह षडाष्टक योग रहेगा. यह षडाष्टक योग 4 राशि वालों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है.
इन राशि वालों के लिए अशुभ है षडाष्टक योग
कर्क राशि - कर्क राशि वाले जातकों को 30 जून तक कई तरह के उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं. आर्थिक हानि हो सकती है. लिहाजा इस दौरान कहीं भी निवेश करने से बचें. साथ ही अपनी सेहत का ख्याल रखें.
सिंह राशि - मंगल-शनि के कारण बना षडाष्टक योग सिंह राशि वालों को भी अशुभ फल देगा. असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में कई तरह की परेशानियां-चुनौतियां झेलनी पड़ सकती हैं. इस समय विवादों से दूर रहें. खर्चे बढ़ेंगे.
धनु राशि - धनु राशि वालों को 30 जून तक षडाष्टक योग के चलते सावधानी बरतनी चाहिए. निवेश ना करें, यदि बहुत जरूरी हो तो विशेषज्ञ की सलाह से करें. आपको कोई करीबी धोखा दे सकता है. लिहाजा एकदम से किसी की बातों में ना आएं.
कुंभ राशि - कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं और इस समय शनि कुंभ में ही मौजूद हैं. षडाष्टक योग कुंभ राशि वालों को भी कष्ट दे सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. सेहत का ख्याल रखें और समस्या हो सकती है.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)