शनि-शुक्र ने बनाया नवपंचम योग, जगमगा उठेगी 4 राशि वालों की किस्‍मत, धन से भरेगा घर!
Advertisement
trendingNow11717586

शनि-शुक्र ने बनाया नवपंचम योग, जगमगा उठेगी 4 राशि वालों की किस्‍मत, धन से भरेगा घर!

Navpancham Rajyog 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र और शनि ने नवपंचम राजयोग बनाया है. यह राजयोग 4 राशि वाले जातकों के लिए बेहद शुभ है और उन्‍हें जमकर तरक्‍की, धन देने वाला है. 

फाइल फोटो

Shani Shukra Yuti 2023: ग्रहों का राशि परिवर्तन कई तरह के शुभ-अशुभ योग बनाता है. इनका असर सभी राशि वाले लोगों के जीवन पर बड़ा असर होता है. इस समय शनि और शुक्र मिलकर नवपंचम राजयोग बना रहे हैं. शनि और शुक्र मित्र ग्रह हैं और यह नवपंचम राजयोग 4 राशि वालों का भाग्‍य चमकाने वाला है. इन लोगों को करियर में बड़ी उपलब्धि या पद मिल सकता है. साथ ही खूब धन-दौलत भी मिल सकती है. आइए जानते हैं कि नवपंचम राजयोग किन राशि वालों का भाग्‍योदय करने वाला है. 

नवपंचम राजयोग इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ 

मेष राशि: नवपंचम राजयोग मेष राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है. धन लाभ होने से आर्थिक हालात बेहतर होंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. व्‍यापार में लाभ होगा, कोई बड़ी डील पक्‍की हो सकती है. साहस-पराक्रम बढ़ने से सारे काम बनते जाएंगे. 

वृष राशि: नवपंचम राजयोग वृष राशि वालों का भाग्‍योदय कर देगा. इनके लिए यह समय बड़ी तरक्‍की, आय में बढ़ोतरी और खुशियां देने वाला है. आपको अचानक ढेर सारा पैसा मिल सकता है. नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है. व्यापारियों को खूब लाभ होगा. 

मिथुन राशि: नवपंचम राजयोग मिथुन राशि वालों का भाग्‍य चमका देगा. आपकी पर्सनालिटी में एक अलग ही आकर्षण रहेगा. लोग आपसे इंप्रेस होंगे, आपको पसंद करेंगे. आपकी उन्‍नति होगी. आपकी कोई इच्‍छा पूरी हो सकती है. मान-सम्‍मान मिलेगा. कोई बड़ा काम बन सकता है. 

सिंह राशि: नवपंचम राजयोग सिंह राशि के जातकों के जीवन को शानदार बना देगा. आय में बढ़ोतरी होगी. कोई बड़ा मसला सुलझ सकता है. किसी नए स्‍त्रोत से आय होगी. आपकी या आपके जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है. मान- सम्मान बढ़ेगा. 

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों ऐपर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news