Shukra Gochar 2023: कल्याण के देवता शुक्र 6 अप्रैल को करने जा रहे गोचर, इन 4 राशियों के घरों में धन-संपत्ति के लगेंगे ढेर
topStories1hindi1624209

Shukra Gochar 2023: कल्याण के देवता शुक्र 6 अप्रैल को करने जा रहे गोचर, इन 4 राशियों के घरों में धन-संपत्ति के लगेंगे ढेर

Venus Transit 2023: लग्जरी सुविधाओं और सौंदर्य के देवता कहे जाने वाले शुक्र देव 6 अप्रैल को वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. उनके इस गोचर के साथ ही 4 राशियो का भी भाग्योदय हो जाएगा. इन राशि वाले लोगों के घरों में धन और लग्जरी सुविधाओं के ढेर लगने जा रहे हैं. 

Shukra Gochar 2023: कल्याण के देवता शुक्र 6 अप्रैल को करने जा रहे गोचर, इन 4 राशियों के घरों में धन-संपत्ति के लगेंगे ढेर

Shukra ka Vrashabh Rashi mein Gochar 2023: शुक्र ग्रह को प्रेम, आकर्षण, सुंदरता का देवता माना जाता है. जिन जातकों की कुंडली में शुक्र देव मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें जिंदगी में तमाम आराम, मानसिक सुख और मान-सम्मान मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव के गोचर को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. उनके राशि परिवर्तन करने से जातकों के जीवन में कई तरह के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के साथ अहम बदलाव होते हैं. अब शुक्र ग्रह 6 अप्रैल को वृषभ राशि (Taurus) में गोचर करने जा रहे हैं. उनके इस गोचर से 4 राशियों के घर में पैसों की बरसात होने जा रही है. उनके घर में लग्जरी चीजों और कीमती संपत्ति का आगमन हो सकता है. आइए जानते हैं कि वे 4 राशियां कौन सी हैं. 


लाइव टीवी

Trending news