43 दिन तक दिन-रात नोट बटोरेंगे इन 4 राशि वाले, शुक्र देंगे अपार धन-वैभव, ऐश्‍वर्य!
Advertisement
trendingNow11792171

43 दिन तक दिन-रात नोट बटोरेंगे इन 4 राशि वाले, शुक्र देंगे अपार धन-वैभव, ऐश्‍वर्य!

Shukra Vakri 2023 in Kumbh: धन-वैभव, प्रेम-रोमांस के दाता शुक्र ग्रह कल  23 जुलाई 2023 से वक्री हो चुके हैं. शुक्र की वक्री चाल का सभी लोगों के जीवन, आर्थिक स्थिति, सुख पर बड़ा असर डालेगा. 

43 दिन तक दिन-रात नोट बटोरेंगे इन 4 राशि वाले, शुक्र देंगे अपार धन-वैभव, ऐश्‍वर्य!

Vakri Shukra 2023 in Kumbh: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह भौतिक सुख, वैभव-ऐश्‍वर्य के कारक हैं. साथ ही शुक्र ग्रह प्रेम-रोमांस, आकर्षण, सौंदर्य के भी दाता है. इसलिए जिन लोगों की कुंडली में शुक्र उच्‍च के हों वे राजा की तरह आलीशान और शानदार जीवन जीते हैं. उनका जीवन धन, दौलत, ऐश्‍वर्य, प्रेम से भरपूर रहता है. उनकी पर्सनालिटी में गजब का आकर्षण होता है. शुक्र इस समय सिंह राशि में हैं और कल 23 जुलाई 2023 से वक्री हो गए हैं. शुक्र 7 अगस्‍त 2023 तक उल्‍टी चाल चलेंगे. शुक्र की वक्री चाल 43 दिन तक लोगों पर बड़ा असर डालेगी. इसमें 4 राशि वाले जातक ऐसे हैं, जिनके लिए वक्री शुक्र बहुत लाभ देंगे. इन लोगों को शुक्र बहुत धन, दौलत, प्रेम देंगे. आइए जानते हैं कि वक्री शुक्र किन राशि वालों को लाभ देंगे. 

वक्री शुक्र देंगे इन राशि वालों को अपार धन 

वृषभ राशि : वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और शुक्र का वक्री होना इस राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. इन जातकों की धन-दौलत में जमकर बढ़ोतरी होगी. आय बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति में उछाल आएगा. कर्ज से मुक्ति मिलेगी. बचत करने में कामयाब रहेंगे. वाहन-घर खरीद सकते हैं. जीवन में सुख-साधन बढ़ेंगे. 

मिथुन राशि : शुक्र की उल्‍टी चाल मिथुन राशि के जातकों को अचानक धन लाभ कराएगी. विशेष तौर पर जो लोग मीडिया, लेखन, फिल्‍म-मॉडलिंग या रचनात्‍मक क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्‍हें बहुत लाभ होगा. किस्‍मत की मदद से सारे काम बनते जाएंगे. धन मिलेगा. 

कर्क राशि : शुक्र ग्रह का वक्री होना कर्क राशि के जातकों को आर्थिक लाभ कराएगा. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. आय बढ़ेगी. मान-सम्‍मान मिलेगा. आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. सेहत बेहतर होगी. करियर में उन्‍नति मिलेगी. 

तुला राशि: तुला राशि के स्‍वामी भी शुक्र ग्रह हैं और शुक्र की उल्‍टी चाल इन जातकों की आय बढ़ाएगी. नौकरी-व्‍यापार के लिए लाभदायी समय है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. बड़ा पद मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. लव पार्टनर के साथ अच्‍छा वक्‍त बिताएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news