Singh Sankranti 2023: आज सिंह संक्रांति पर बन रहे हैं 2 दुर्लभ योग, सूर्य, मंगल और बुध एक ही राशि में करेंगे विचरण; बरसेगी शोहरत और दौलत
Advertisement
trendingNow11828186

Singh Sankranti 2023: आज सिंह संक्रांति पर बन रहे हैं 2 दुर्लभ योग, सूर्य, मंगल और बुध एक ही राशि में करेंगे विचरण; बरसेगी शोहरत और दौलत

Trigrahi Yoga 2023: आज करोड़ों लोगों सिंह संक्रांति का पर्व मनाएंगे. ग्रहों के राजा आज सिंह राशि में प्रवेश कर वहां पहले से विराजमान मंगल और बुध से मिलन करेंगे. इसकी वजह से जातकों पर दौलत और शोहरत खूब बरसने का योग है. 

 

 Singh Sankranti 2023: आज सिंह संक्रांति पर बन रहे हैं 2 दुर्लभ योग, सूर्य, मंगल और बुध एक ही राशि में करेंगे विचरण; बरसेगी शोहरत और दौलत

Sun transit 2023 in Leo: आज का दिन लोगों के लिए बहुत खास होने जा रहा है. आज के दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव कर्क राशि से निकलकर अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे. सिंह राशि में सूर्य, मंगल और बुध के मिलने से आज त्रिग्रही योग बनेगा. वहीं बुद्ध और सूर्य की युति होने से बुधादित्य योग का निर्माण होगा. ज्योतिषविदों के मुताबिक आज का दिन सिंह संक्रांति कहलाएगा. धार्मिक विद्वानों के मुताबिक आज का दिन लोगों के लिए बेहद शुभ है. आज आप जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलने के पूरे चांस हैं. साथ ही आप कुछ चीजों का दान करके नौकरी-कारोबार में भी सफलता की नई ऊंचाई छू सकते हैं. 

इतने बजे शुरू होगी सिंह संक्रांति

धार्मिक विद्वानों के अनुसार आज 17 अगस्त को दोपहर 1.44 बजे से सिंह संक्रांति (Singh Sankranti 2023) शुरू होगी. सूर्य देव आज से शुरू होकर 17 सितंबर तक सिंह राशि में ही रहने वाले हैं. वहीं बुध ग्रह 1 अक्टूबर तक सिंह राशि में डेरा जमाए रहेंगे. वहीं तीनों शुभ ग्रहों के मिलन से बनने वाला त्रिग्रही योग केवल एक दिन के लिए होगा. इसकी वजह ये है कि मंगल ग्रह 18 अगस्त की शाम 4.12 बजे कन्या राशि में गोचर कर जाएंगे. 

सिंह संक्रांति पर किए जाने वाले खास उपाय (Singh Sankranti 2023 ke Upay)

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि सिंह संक्रांति Singh Sankranti 2023 ke Upay) जातकों के लिए बहुत शुभ होता है. इस अवधि में किए गए कुछ विशेष उपाय जातकों के लिए बेहद फलदायी सिद्ध होते हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन से उपाय हैं, जिन्हें करके आप नौकरी-कारोबार में तरक्की पा सकते हैं. 

आदित्य ​ स्त्रोत का करें पाठ

धार्मिक विद्वानों के अनुसार अपनी करियर की गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए आप हर रविवार को सुबह जल्दी उठकर सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें. इसके साथ ही आदित्य ​ स्त्रोत का पाठ करें. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत हो जाती है. जिससे लटके हुए काम अपने आप पूरे होते चले जाते हैं.

पहनें इस रंग के कपड़े

आप सिंह संक्रांति Singh Sankranti 2023 ke Upay) वाले दिन यानी आज स्नान और पूजा-अर्चना के बाद जरूरतमंदों को लाल चंदन, लाल वस्त्र और तांबे के बर्तन का दान करें. इसके साथ ही अपने पास लाल रंग का रुमाल या कोई कपड़ा जरूर रखें. यह रंग सूर्य देव को बेहद पसंद है, जिससे प्रसन्न होकर वे जातक पर कृपा बरसाते हैं. 

जरूरतमंदों को दें दान

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार सिंह संक्रांति Singh Sankranti 2023 ke Upay) में सूर्य को अर्घ्य देते समय उसमें लाल फूल और लाल चंदन जरूर मिला लें. ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और सभी कार्यों में पूर्ण सफलता मिलती है. आपको इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को सवा किलो गुड़ या गेहूं का दान भी करना चाहिए. 

Trending news