Trending Photos
Surya Grahan Effect 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लगने जा रहा है. बता दें कि साल का दूसरा ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगने जा रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण पर एक ऐसे योग का निर्माण हो रहा है, जो 19 साल बाद बनेगा. इसमें दो अशुभ योगों का निर्माण हो रहा है. इस दौरान कुछ राशियों को नकारात्मक, तो कुछ को सकारात्मक प्रभाव से गुजरना पड़ेगा.
सूर्य ग्रहण का सही समय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. इसे ज्योतिष शास्त्र में भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. बता दें साल का पहला ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. और इसी कारण भारत में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिषीयों के अनुसार सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 04 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर लगेगा.
जानें किन राशियों पर होगा ग्रहण का असर
सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभावः ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव मेष राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि और मकर राशि के जातकों पर सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.
सूर्य ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि, मिथुन राशि, धनु राशि, और मीन राशि के जातकों साल का पहला सूर्य ग्रहण विशेष फलदायी साबित होगा. इस दौरान अनुकूल परिणाम मिलेंगे. इन राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
दुनिया भर में यहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण:
बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण हिन्द महासागर, दक्षिण प्रशांत सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलिपींस, कंबोडिया, महासागर, चीन, ताइवान, मलेशिया, वियतनाम, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, फिजी, माइक्रोनेशिया, समोआ, सोलोमन, बरूनी, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, अमेरिका, पापुआ न्यू गिनी में दिखाई देगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)