Vastu Shastra: काफी मेहनत के बाद भी अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं, बिना किसी कारण घर का पैसा बाहर खर्च होता जा रहा है. क्या आप जानते हैं इसके पीछे कई तरह के वास्तुदोष हो सकते हैं. जानिए ये वास्तु दोष कैसे दूर होंगे.
Trending Photos
Vastu Tips For Money: जिस तरह ज्योतिष विज्ञान में धन के कमी को दूर करने के उपाय बताए गए हैं ठीक वैसे ही वास्तु विज्ञान में भी धन लाभ के लिए कई रास्ते दिखाए गए हैं. अगर आप इन उपायों को अपनाते हैं तो घर परिवार में सुख-समृद्धि होगी और घर में आने वाली मुश्किलें कम हो जाएंगी.
1. घर में धन की कमी है या किसी तरह की कलह से परेशान हैं. तो घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व को हमेशा साफ रखें. ऐसा करने से बरकत होगी और धन लाभ भी होगा.
2. यदि आप घर में किसी प्रकार की नाकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह महसूस करते हैं तो घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाए. हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी का पौधा बेहद ही पवित्र है और ये घर की सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाता है. इससे घर में धन का लाभ होता है.
3. ग्रहों में बृहस्पति को देव गुरु माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि जिनका बृहस्पति मजबूत होता है उनको सुख-समृद्धि की भरपूर प्राप्ति होती है. अगर आपका गुरु कमजोर है तो पोंछे के पानी में केवल चुटकी भर मिलाए. घर और परिवार की तरक्की के मार्ग खुल जाएंगे.
4. बेवजह नल या टंकियों से बहने वाला पानी वास्तु शास्त्र के हिसाब इसे अच्छा नहीं माना जाता. ऐसे घरों की बरकत रुक जाती है. यदि आपके घर में भी ऐसी समस्या है तो इसे तुरंत ठीक करा लें.
5.घर से कांटेदार या दूध निकलने वाले पौधों का उगना बड़ा ही अशुभ संकेत माना जाता है. अगर घर में ऐसे पौधे उग रहे हैं तो उसे तुरंत उखाड़ कर फेंक दें और ऐसे पौधे लगाए जिनसे घर में पॉजिटिव एनर्जी का विस्तार हो.
6. किसी भी घर में पूजा का स्थान बहुत ही अहम होता है इसलिए घर में पूजा के स्थान को बहुत ही सावधानी से तय करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पूजा स्थान हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करना घर में बरकत लेकर आता है.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नम्बर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर