Vastu Upay for Puja Path: पूजा करते समय अगरबत्ती जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.लेकिन सप्ताह के दो दिन अगरबत्ती जलाने की मनाही है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इसके अशुभ फल प्राप्त होते हैं.
Trending Photos
Puja Path Niyam in Hindi: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है, मान्यता है कि पूजा-पाठ में वास्तु के नियमों का पालन करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि और शंति बनी रहती है. हिंदू धर्म में पूजा करते समय दीपक, धूपबत्ती या अगरबत्ती जलाने की परंपरा है. पूजा करते समय अगरबत्ती जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.लेकिन सप्ताह के दो दिन अगरबत्ती जलाने की मनाही है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इसके अशुभ फल प्राप्त होते हैं.
इन 2 दिन भूलकर भी न जलाएं अगरबत्ती
सप्ताह में दो दिन रविवार और मंगलवार को अगरबत्ती जलाने की मनाही है. शास्त्रों के अनुसार, इन दो दिन बांस जलाना अशुभ माना गया है.और अगरबत्ती की डंडी बांस की बनी होती है. इसी वजह से रविवार और मंगलवार को अगरबत्ती जलाने से बचना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको आर्थिक और मानसिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसके अलावा घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति पैदा होती है.
अगरबत्ती न जलाने की सलाह
शास्त्रों में कई जगह उल्लेख मिलता है कि अगरबत्ती न जलाने की सलाह दी जाती है. आप अगरबत्ती की जगह धूपबत्ती, कपूर और दीपक का प्रयोग कर सकते हैं. इससे परिवार में सुख-शांति भी बनी रहती है. साथ ही बड़े धार्मिक कार्यों में बांस को जलाने से दुर्भाग्य घर में आता है. इसके अलावा आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.अगर आप सुख शांति और मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो आप अगरबत्ती की जगह धूपबत्ती का उपयोग करें.
Shani Vakri 2023: 17 जून से कुंभ राशि में मचेगी उथल-पुथल, इन 5 राशियों को फूंक-फूंककर रखना होगा कदम
इस दिन से लग जाएगी शुभ कार्यों पर रोक, नवंबर तक नहीं होंगे कोई भी मांगलिक काम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)