Electric Scooter: 146KM चलने वाला ई-स्कूटर ग्राहकों का खूब आ रहा पसंद, कंपनी की सेल 300% बढ़ी
Advertisement
trendingNow11333364

Electric Scooter: 146KM चलने वाला ई-स्कूटर ग्राहकों का खूब आ रहा पसंद, कंपनी की सेल 300% बढ़ी

Electric two-wheeler sales: बीते महीने हीरो इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी रही है. दूसरे नंबर पर ओकिनावा और तीसरे पर एथर एनर्जी रही. आपको जानकर हैरानी होगी कि Ather Energy ने बिक्री में 297 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. 

 

Electric Scooter: 146KM चलने वाला ई-स्कूटर ग्राहकों का खूब आ रहा पसंद, कंपनी की सेल 300% बढ़ी

Ather Energy Electric Scooter: महंगे पेट्रोल के चलते ग्राहक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (electric two-wheeler sales) का रुख करने लगे हैं. बाजार में पिछले कुछ समय में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां आ गई हैं. हालांकि चुनिंदा कंपनियां ही हैं, जिनके प्रोडक्ट को ग्राहक पसंद कर रहे हैं. बीते महीने हीरो इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी रही है. दूसरे नंबर पर ओकिनावा और तीसरे पर एथर एनर्जी रही. भले ही हीरो और ओकिनावा पहले दो पायदानों पर मौजूद हों, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि Ather Energy ने बिक्री में 297 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. 

अगस्त 2022 में एथर एनर्जी ने शानदार बिक्री की है. कंपनी ने 6,410 यूनिट्स की बिक्री कर डाली. एक साल पहले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री सिर्फ 1,614 यूनिट्स थी. इस तरह करीब 4,800 यूनिट्स के अंतर के साथ कंपनी ने 297 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. इतना ही नहीं, केरल में कंपनी 34 फीसदी मार्केट शेयर के साथ टॉप पर है. हाल ही में एथर एनर्जी ने Ather 450X स्कूटर की 50,000वीं यूनिट रोल आउट की है. 

fallback

146KM चलता है Ather 450X
इस स्कूटर में 3.7kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. खास बात है कि बैटरी IP67 रेटेड है. इसमें चार राइडिंग मोड- Eco, Ride, Sports, Warp मिलते हैं. यह 3.3 सेकेंड्स में 40kmph की रफ्तार पा लेता है. स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी. प्रति घंटा है. इसका सर्टिफाइड रेंज 146 किमी. की है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,55,657 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news