Fortuner का अब क्या होगा! BMW ने लॉन्च की सबसे सस्ती SUV, माइलेज भी 20km से ज्यादा
topStories1hindi1547796

Fortuner का अब क्या होगा! BMW ने लॉन्च की सबसे सस्ती SUV, माइलेज भी 20km से ज्यादा

BMW Luxury SUV: यह कार 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. अगर आप 45 से 50 लाख रुपये के बजट में अपने लिए एक लग्जरी एसयूवी ढूंढ रहे हैं, तो आपके पास बीएमडब्ल्यू का विकल्प भी है. 

Fortuner का अब क्या होगा! BMW ने लॉन्च की सबसे सस्ती SUV, माइलेज भी 20km से ज्यादा

BMW X1 2023 Launched: बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने X1 SUV का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया. खास बात है कि यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आती है. पेट्रोल वेरिएंट को XLine और डीजल इंजन को M Sport नाम दिया गया है. बीएमडब्ल्यू की इस एसयूवी के Xline वेरिएंट की कीमत 45.95 लाख रुपये और M Sport वेरिएंट की कीमत 47.90 लाख रुपये है. यानी अगर आप 45 से 50 लाख रुपये के बजट में अपने लिए एक लग्जरी एसयूवी ढूंढ रहे हैं, तो आपके पास बीएमडब्ल्यू का विकल्प भी है. 


लाइव टीवी

Trending news