Bounce Infinity Price Cut: 70KM से ज्यादा रेंज और क्विक चार्जिंग सपोर्ट वाला ई-स्कूटर हुआ 24 हजार रुपये सस्ता
Advertisement
trendingNow12124601

Bounce Infinity Price Cut: 70KM से ज्यादा रेंज और क्विक चार्जिंग सपोर्ट वाला ई-स्कूटर हुआ 24 हजार रुपये सस्ता

Bounce Infinity Electric Scooter Price Cut: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Bounce Infinity ने अपने E1+ स्कूटर पर 21% की भारी छूट का ऐलान किया है. अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेंगे, जो पहले की कीमत से 24,000 रुपये कम है.

bounce infinity e1+ electric scooter

Bounce Infinity Price Cut: इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Bounce Infinity ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में भारी छूट का ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 24,000 रुपये तक की भारी छूट की घोषणा की है. यह अब स्कूटर 24,000 रुपये सस्ता हो गया है, लेकिन यह ऑफर कुछ ही समय के लिए है. अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको जल्द ही स्कूटर खरीदना होगा. आइए आपको इस स्कूटर की नई कीमत और यह ऑफर कब तक रहेगा इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Bounce Infinity ने अपने E1+ स्कूटर पर 21% की भारी छूट का ऐलान किया है. अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेंगे, जो पहले की कीमत से 24,000 रुपये कम है. इस इलेक्ट्रिक की कीमत 1.13 लाख रुपये थी. साथ ही यह ऑफर 31 मार्च 2024 तक ही मान्य है. आप चाहें तो आप इस बुक भी करवा सकते हैं. 

वेबसाइट पर जाकर करें ऑनलाइन बुक

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करना चाहते हैं तो आप 500 रुपये देकर कंपनी की वेबसाइट पर स्कूटर बुक कर सकते हैं. 

Bounce Infinity E1+ e-scooter Specifications

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.9 kWh की रिमूवेबल लीथियम-आयन बैटरी मिलती है, जिसे घर के 15 Amp वाले सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है. इस स्कूटर की की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि इस मॉडल की रेंज 70 किमी से ज्यादा है.

कंपनी को मिला 30000 से ज्यादा स्कूटर का ऑर्डर

इन स्कूटर्स में लिक्विड-कूल्ड बैटरी टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे जल्दी चार्जिंग, अच्छी रेंज और स्मार्ट कनेक्टिविटी मिलती है. इस समय कंपनी के पूरे देश में 70 से ज्यादा डीलरशिप हैं, जहां से आप ये स्कूटर खरीद सकते हैं. हाल ही में कंपनी को Sun Mobility से 30,000 से ज्यादा स्कूटर्स का ऑर्डर मिला है. 

Trending news