इस कार में ऐसा क्या है खास जो बाइडेन को खींच लाई अपनी ओर, होश उड़ा देने वाली रफ्तार
Advertisement
trendingNow11030903

इस कार में ऐसा क्या है खास जो बाइडेन को खींच लाई अपनी ओर, होश उड़ा देने वाली रफ्तार

बाइडेन ने अपनी बेशकीमती 1967 कार्वेट स्टिंगरे को याद करते हुए कहा कि वो हमेशा अपनी स्पोर्ट कार को हेल्स बेल्स मानते थे जो सिर्फ 5.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

सिर्फ 3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है ट्रक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को डेट्रॉइट स्थित जनरल मोटर्स की फैक्ट्री पहुंचे जहां वो नए नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट पैकेज का प्रचार करने गए थे. वहां उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि ‘ये आम लोग नहीं हैं, इनका लेवल कुछ अलग ही है’. फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बाइडेन ने अपने वाहनों को लेकर जीवन भर के लगाव के बारे में बताया और ये तक कह दिया कि वो कार में ही बड़े हुए हैं.

  1. बाइडेन बोले इन लोगों का लेवल ही अलग
  2. 3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार
  3. हमर EV बनाती है 1000 बीएचपी ताकत

3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार

जो बाइडेन ने अपनी बेशकीमती 1967 कार्वेट स्टिंगरे को याद करते हुए कहा कि वो हमेशा अपनी स्पोर्ट कार को “Hell’s Bells” मानते थे जो सिर्फ 5.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. लेकिन वहां पार्क की गई हमर EV को देखकर बोले कि ये ट्रक 3 गुना भारी है और सिर्फ 3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है. बाइडेन ने जनरल मोटर्स के CEO Marry Berra को उनके 2035 तक इंजन से चलने वाले वाहन बंद करने के फैसले पर शाबाशी दी है.

ये भी पढ़ें : सिर्फ 1 घंटे में दिल्ली से पटना पहुंचाएगी तूफानी रफ्तार वाली ये ट्रेन

इलेक्ट्रिक SUV 1000 बीएचपी ताकत बनाने की क्षमता रखती है

बाइडेन ने कहा कि “मैरी, तुमने पूरी कहानी बदलकर रख दी है, तुम इसकी रफ्तार निर्धारित करने वाली हो.” अब हमर EV की जानकारी आपको देते हैं, ये इलेक्ट्रिक SUV 1000 बीएचपी ताकत बनाने की क्षमता रखती है और इसे 1 बार चार्ज करने पर 560 किमी से ज़्यादा चलाया जा सकता है. हमर इलेक्ट्रिक को तकनीकी रूप से बहुत आधुनिक बनाया गया है जिसमें अडजस्टेबल एयर सस्पेंशन, सेमी ऑटोनोमस ड्राइविंग मोड और 13.4-इंच इंफोटेनमेट डिस्प्ले शामिल हैं. पलक झपकते ही ये कार तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है.

Trending news