Hero ने मार्केट में उतारी Xtreme 160R Stealth; आप भी हो जाएंगे इसकी तेज रफ्तार के दीवाने
Advertisement
trendingNow11007310

Hero ने मार्केट में उतारी Xtreme 160R Stealth; आप भी हो जाएंगे इसकी तेज रफ्तार के दीवाने

ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो ने गुरुवार को अपनी 160cc की बाइक Xtreme 160R Stealth लॉन्च कर दी है. यह बाइक कई नए फीचर्स से लैस है.

Hero Xtreme 160R Stealth

नई दिल्ली: टू-व्हीलर वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने गुरुवार को अपनी नई बाइक Xtreme 160R Stealth भारत में लॉन्च कर दी है. यह बाइक 160cc में उपलब्ध होगी. इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल एबीएस फीचर दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक को मैट ब्लैक कलर में लॉन्च किया है.

  1. Hero ने लॉन्च की Xtreme 160R Stealth   
  2. राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी बाइक
  3. इस बाइक की 'एक्स-शोरूम' कीमत 1.67 लाख रुपये
  4.  

USB चार्जर जैसी कई सुविधाओं से लैस है ये बाइक

दिल्ली में इस बाइक की 'एक्स-शोरूम' कीमत 1.67 लाख रुपये रखी गई है. इस नई Xtreme 160R Stealth एडिशन में LED विंकर्स, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंटीग्रेटेड USB चार्जर और LCD ब्राइटनेस एडजस्टमेंट जैसे कई फीचर्स हैं. इस बाइक में स्पीडोमीटर पर एक नया गियर इंडिकेटर फीचर भी दिया गया है.

बाइक की रफ्तार के हो जाएंगे दीवाने

इस नई बाइक में 160सीसी का इंजन है, जो 8500 RPM पर 15.2 पीएस की क्षमता पैदा करता है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक मात्र 4.7 सेकंड में 0 से 60Kmph तक की रफ्तार पकड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: इस तारीख को लॉन्च होगी टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच, जानिए क्या रहेगी कीमत

'राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी बाइक'

हीरो मोटोकॉर्प के रणनीति और ग्लोबल प्रोडक्ट योजना प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा, 'नई Xtreme 160R Stealth एडिशन क्लास-लीडिंग टेक्नोलॉजी और डार्क स्टाइल से लैस है, जो ग्राहकों को उनकी रोजमर्रा की यात्रा में उत्साहित करेगा.'

LIVE TV

Trending news