Petrol Pump पर हुई बड़ी गड़बड़ी! 5 लीटर पेट्रोल के लिए 55 हजार रुपये, आप भी रहें सावधान
Advertisement
trendingNow11367055

Petrol Pump पर हुई बड़ी गड़बड़ी! 5 लीटर पेट्रोल के लिए 55 हजार रुपये, आप भी रहें सावधान

Petrol Pump Scams: पुणे में एक शख्स को अपने होंडा एक्टिवा स्कूटर में 5.2 लीटर पेट्रोल के बदले ₹55000 चुकाने पड़ गए. पुणे में पेट्रोल की कीमत करीब 105-106 रुपये प्रति लीटर है. ऐसे में 55,000 रुपये का बिल आना सच में एक चौंकाने वाला मामला है. 

 

सांकेतिक तस्वीर

Honda Activa Owner Pays 55000 rupees: आसमान छूती पेट्रोल की कीमतों ने सभी के होश उड़ाए हुए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से भी पार है. लेकिन क्या हो अगर आपको 1 लीटर पेट्रोल के लिए ₹10,000 से भी ज्यादा चुकाने पड़ जाएं. हाल ही में एक ऐसा मामला महाराष्ट्र में सामने आया है. पुणे में एक शख्स को अपने होंडा एक्टिवा स्कूटर में 5.2 लीटर पेट्रोल के बदले ₹55000 चुकाने पड़ गए. पुणे में पेट्रोल की कीमत करीब 105-106 रुपये प्रति लीटर है. ऐसे में 55,000 रुपये का बिल आना सच में एक चौंकाने वाला मामला है. 

Rushlane की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की गड़बड़ी के कारण हुआ है. दरअसल, होंडा एक्टिवा के ओनर ने स्कूटर में 550 रुपए का पेट्रोल डलवाया था. पेट्रोल डलवाने के बाद स्कूटर चालक ने क्यूआर कोड स्कैन किया और पेमेंट कर दिया. पेमेंट के लिए उन्होंने गूगल पे ऐप का इस्तेमाल किया. जैसे ही अकाउंट से पैसे कटे तो उन्हें पता लगा कि उनके खाते से ₹55000 का पेमेंट हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने गलती से ₹550 की जगह ₹55000 का QR कोड जनरेटर कर दिया था. मामले में अच्छी बात यह रही कि इसे तुरंत नोटिस कर लिया गया और जितना ही फालतू पेमेंट लिया गया था वह स्कूटर चालक के खाते में वापस आ गया.

आप न करना ऐसी गलती
इन दिनों डिजिटल पेमेंट के बढ़ते दौर और भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम कई बार ऐसी गलती कर बैठते हैं. ऐसे में आप भी जब पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट करें, इस बात का ध्यान रखें कि आप से कितने रुपए का पेमेंट लिया जा रहा है. यह भी बेहतर होगा कि पेट्रोल भराने के बाद पेमेंट की स्लिप रख लें.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news