कार हो जाए लॉक तो इस गैस की वजह से सांस लेना हो जाएगा मुश्किल, जानें कैसे इससे बचें ड्राइवर
Advertisement
trendingNow12501111

कार हो जाए लॉक तो इस गैस की वजह से सांस लेना हो जाएगा मुश्किल, जानें कैसे इससे बचें ड्राइवर

Trapped in Car: अगर आप कार में लॉक हो जाएं तो ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि जितना ज्यादा समय आप इसमें रहते हैं उतना ही दम घुटने का खतरा रहता है.

कार हो जाए लॉक तो इस गैस की वजह से सांस लेना हो जाएगा मुश्किल, जानें कैसे इससे बचें ड्राइवर

Trapped in Car: गुजरात के अमरेली जिले से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें कार में दम घुटने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई है. हादसा उस समय हुआ जब बच्चे खेलते-खेलते कार में लोक् हो गए, जिसके बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई. ये हादसा किसी चेतावनी की तरह है. दरअसल ऐसा कई बार होता होगा जब आप या आपके बच्चे खुद को कार में लॉक कर लेते हैं. खिड़की दरवाजे बंद होने की वजह से ऑक्सीजन का प्रवाह बंद हो जाता है जो दम घुटने की वजह बनता है. 

कार में लॉक होने पर इस गैस की वजह से घुटता है दम  

बंद कार में ज्यादा समय तक रहने पर इसमें कार्बन डाईऑक्साइड (CO₂) का स्तर बढ़ जाता है, जिससे दम घुटने जैसी स्थिति बन सकती है. यह स्थिति तब पैदा होती है, जब कार में एयरफ्लो न हो और ऑक्सीजन की कमी हो जाए. खासकर अगर कार लंबे समय तक बंद रहती है और लोग अंदर मौजूद हों, तो सांसों के कारण अंदर CO₂ का स्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. इसका नतीजा यह होता है कि अंदर मौजूद लोगों को घुटन और चक्कर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ज्यादा देर तक इसी हालत में रहा जाए तो दम घुटने से अंदर मौजूद लोगों की मौत हो सकती है.

कार में लॉक हो जाएं तो क्या करना चाहिए 

कार की विंडो खोलने का प्रयास करें: अगर विंडो खोलना संभव है, तो इसे थोड़ी सी खोल लें ताकि हवा का प्रवाह बना रहे. कुछ कारों में मैनुअल विंडो रोलर होते हैं, जो बिना इलेक्ट्रॉनिक्स के भी खोले जा सकते हैं.

हॉर्न बजाएं या लाइट्स ऑन-ऑफ करें: अगर कार ऐसी जगह खड़ी है जहां लोग आसपास हों, तो बार-बार हॉर्न बजाकर या हेडलाइट्स/फ्लैशलाइट्स ऑन-ऑफ करके ध्यान आकर्षित करें. इससे आसपास के लोग आपकी मदद कर सकते हैं.

ब्रेक ग्लास टूल का इस्तेमाल करें: कुछ इमरजेंसी टूल्स होते हैं जो आसानी से कार का शीशा तोड़ सकते हैं. अगर आपके पास ऐसा टूल है, तो उसका इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि कोने से शीशा तोड़ने की कोशिश करें, क्योंकि ये हिस्से कमजोर होते हैं.

बच्चों को अकेला न छोड़ें: बच्चों को कभी भी बंद कार में अकेला न छोड़ें. इससे उनकी सुरक्षा पर खतरा आ सकता है.

कार के अंदर CO₂ बढ़ने से बचने के उपाय:

कार को थोड़ी-थोड़ी देर में वेंटिलेट करें: अगर कार को लंबे समय के लिए बंद रखना हो, तो बीच-बीच में दरवाजे या खिड़कियां थोड़ी देर के लिए खोलें ताकि ताजा हवा आ सके.

लंबे समय के लिए बंद कार में न रहें: अगर लंबे समय के लिए कार में रहना जरूरी हो, तो एयरफ्लो बनाए रखें और खिड़कियों को थोड़ा खुला रखें.

सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर तुरंत बाहर निकलें: अगर बंद कार में घुटन महसूस हो या सांस लेने में दिक्कत हो, तो तुरंत बाहर निकलें और ताजा हवा में जाएं.

खासकर बच्चों को बंद कार में न छोड़ें: बच्चों का श्वसन तंत्र संवेदनशील होता है, और CO₂ का स्तर बढ़ने पर वे जल्दी प्रभावित हो सकते हैं.

CO₂ और CO डिटेक्टर का इस्तेमाल करें: कुछ डिवाइसेज कार में CO₂ और CO के स्तर को मापते हैं और खतरे के स्तर पर अलर्ट देते हैं. इनका इस्तेमाल कार के अंदर वायु गुणवत्ता का पता लगाने के लिए किया जा सकता है.

CO₂ का स्तर बढ़ने से घुटन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. इन सावधानियों से आप खुद और अपने परिवार को ऐसी खतरनाक स्थितियों से बचा सकते हैं.

Trending news