Bike Mileage Tips: आपकी बाइक कितना माइलेज दे रही है यह जानना भी काफी जरूरी होता है. आज हम आपको ऐसा सटीक तरीका बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपनी बाई के स्कूटर के माइलेज को जान सकते हैं.
Trending Photos
How to Calculate Bike Mileage: गांव हो या शहर, कोई अमीर हो या गरीब, डेली कमयूटिंग और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सफर करने के लिए अक्सर लोग दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. इनका एक फायदा यह भी है कि इसमें आपको कार के मुकाबले बेहतर माइलेज मिलता है. यानी आप का खर्चा कम हो जाता है. लेकिन आपकी बाइक कितना माइलेज दे रही है यह जानना भी काफी जरूरी होता है. आज हम आपको ऐसा सटीक तरीका बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपनी बाई के स्कूटर के माइलेज को जान सकते हैं.
कंपनियों के भरोसे ना रहें
अक्सर लोग जब भी कोई बाइक या कोई अन्य वाहन खरीदते हैं तो कंपनी के बताए हुए माइलेज पर भरोसा कर लेते हैं. अक्सर कई बाइक्स के साथ दावा किया जाता है कि वह 90 या 100 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है. लेकिन वह माइलेज मशीन द्वारा टेस्ट किया हुआ होता है. जबकि वास्तविक परिस्थितियों में आपका वाहन उससे कम ही माइलेज ऑफर करेगा.
ऐसे पता लगाएं अपनी बाइक का सही माइलेज
1: सबसे पहले पट्रोल पंप पर जाएं और अपनी बाइक या स्कूटर को टैंक को फुल करा लें.
2: पेट्रोल पंप छोड़ने से पहले ट्रिप मीटर को 0 पर सेट करें.
3: लगभग 100kms के लिए मोटरसाइकिल या स्कूटर की सवारी करें.
4: अब पेट्रोल पंप पर दोबारा जाएं और टैंक को फुल कराएं. नोट करें कि इस बार कितने लीटर तेल आया.
5: अब लीटर की संख्या के साथ 100kms को विभाजित करके माइलेज की गणना करें.
उदाहरण के लिए आपने 100KM बाइक चलाई और इसके बाद टैंक में 2.5 लीटर तेल आया है. अब 100/2.5 का मतलब है कि बाइक 40kmpl का माइलेज दे रही है.