Mahindra XUV700 की इस 'दुश्मन' का इंजन हो गया अपडेट, नए अवतार में आई ये धांसू SUV
Hyundai Alcazar: हुंडई ने अल्कजार SUV (Hyundai Alcazar SUV) को अपडेट किया है, इसमें अब स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे. एसयूवी के इंजन में भी बदलाव किए गए हैं और इसे आरडीई नॉर्म्स के अनुकूल बनाया गया है.
Trending Photos

Updated Hyundai Alcazar: हुंडई ने अल्कजार SUV (Hyundai Alcazar SUV) को अपडेट किया है, इसमें अब स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे. एसयूवी के इंजन में भी बदलाव किए गए हैं, इसे आरडीई नॉर्म्स के अनुकूल बनाया गया है. इसके बावजूद सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एसयूवी की कीमत को पहले की तरह ही रखा गया है, कीमत को बढ़ाया नहीं गया. Hyundai Alcazar SUV की कीमतें 16.10 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 20.85 लाख रुपये तक जाती हैं. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा सफारी (15.64 लाख-24 लाख रुपये), एमजी हेक्टर प्लस (17.50 लाख-22.43 लाख रुपये) और महिंद्रा एक्सयूवी700 (13.44 लाख-25.47 लाख रुपये) से है.