Hyundai की दो सस्ती कारों ने Tata को दी पटखनी, 1.5 गुना ज्यादा बिकी, कीमत में जरा सा अंतर
Advertisement
trendingNow11499811

Hyundai की दो सस्ती कारों ने Tata को दी पटखनी, 1.5 गुना ज्यादा बिकी, कीमत में जरा सा अंतर

Tata vs Hyundai Car Sales: ओवरऑल कार बिक्री के मामले में ही नहीं, हुंडई ने टाटा मोटर्स को कई मॉडल्स की बिक्री के मामले में भी पछाड़ा है. हुंडई की दो गाड़ियां ऐसी भी रहीं, जो टाटा मोटर्स की उसी सेगमेंट की कारों के मुकाबले डेढ़ गुना बिकी हैं. 

 

Hyundai की दो सस्ती कारों ने Tata को दी पटखनी, 1.5 गुना ज्यादा बिकी, कीमत में जरा सा अंतर

Best Hatchback in india: नवंबर महीने में कारों की बिक्री ने कई रिकार्ड बनाएं हैं. मारुति सुजुकी नंबर 1 का कंपनी रही. इसने पिछले महीने 1,59,044 यूनिट्स की सेल की है. वहीं हुंडई मोटर्स दूसरे पायदान और टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर रही है. नवंबर 2022 में hyundai ने 48,002 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री 46,040 यूनिट्स रही है. ओवरऑल कार बिक्री के मामले में ही नहीं, हुंडई ने टाटा मोटर्स को कई मॉडल्स की बिक्री के मामले में भी पछाड़ा है. हुंडई की दो गाड़ियां ऐसी भी रहीं, जो टाटा मोटर्स की उसी सेगमेंट की कारों के मुकाबले डेढ़ गुना बिकी हैं. 

हम जिन हुंडई की गाड़ियों की बात कर रहे हैं वह Hyundai Grand i10 और Hyundai i20 हैं. ग्रैंड आई10 एक सस्ती हैचबैक कार है, जिसका मुकाबला Tata की tiago से रहता है. इसी तरह i20 एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसका मुकाबला Tata Altroz से रहता है. इन दोनों ही सेगमेंट में हुंडई ने टाटा को पटखनी दी है.

कार नवंबर 2022 में बिक्री
Hyundai Grand i10 7,961 यूनिट्स 
Hyundai i20 7,236 यूनिट्स 
Tata Tiago 5,097 यूनिट्स 
Tata Altroz 5,084 यूनिट्स 

नवंबर 2 022 में ओवरऑल कारों की बिक्री में हुंडई की ग्रैंड आई10 14वें और हुंडई आई20 16वें पायदान पर रही है. इन दोनों कारों की क्रमश: 7,961 यूनिट्स और 7,236 यूनिट्स बिकी हैं. अब बात टाटा मोटर्स की की जाए तो इसकी Tiago ओवरऑल लिस्ट में 22वें और Altroz हैचबैक 24वें स्थान पर पहुंच गई है. पिछले महीने इन दोनों कारों की क्रमश: 5,097 यूनिट्स और 5,084 यूनिट्स बिकी हैं. अगर Grand i10 और i20  की बिक्री को मिलाकर देखा जाए तो यह tiago और altroz के मुकाबले 1.5 गुना है.

कीमत में कितना अंतर
कीमत की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 की कीमत 5.43 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.45 लाख रुपये तक जाती है. वहीं Hyundai i20 की कीमत 7.07 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.62 लाख रुपये तक जाती है. इसी तरह Tata Tiago की कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.90 लाख रुपये तक जाती है. वहीं Tata Altroz की कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.25 लाख रुपये तक जाती है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news