Hyundai Venue: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने हाल ही में भारत में नई ग्रैंड आई10 निओस और अपडेटेड ऑरा सेडान लॉन्च की है. अब, कंपनी अपने अगले प्रोडक्ट अपडेट के लिए कमर कस रही है.
Trending Photos
Hyundai Venue With Creta Diesel Engine: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने हाल ही में भारत में नई ग्रैंड आई10 निओस और अपडेटेड ऑरा सेडान लॉन्च की है. अब, कंपनी अपने अगले प्रोडक्ट अपडेट के लिए कमर कस रही है. हुंडई अपनी वेन्यू को अपडेट करने की योजना बना रहा है. हालांकि, इस सब-4 मीटर एसयूवी को पिछले साल भी अपडेट किया गया था, इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था. इसका एन-लाइन वर्जन भी लाया गया था. लेकिन, अब 2023 इसे फिर से अपडेट किया जाने वाला है, इस अपडेट में एसयूवी को नया डीजल इंजन भी मिलेगा. बाजार में यह टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा को टक्कर देगी.
नई हुंडई वेन्यू के लिए भी ग्रैंड आई10 निओस की तरह 4 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए जाएंगे, इसके साथ ही हुंडई अपने ग्राहकों को वेन्यू के किसी भी वेरिएंट में वैकल्पिक रूप से 6 एयरबैग में अपग्रेड कराने की पेशकश भी कर सकती है. इस अहम फीचर के अलावा, अगला बड़ा अपडेट इंजन के रूप में होगा. हुंडई अपनी वेन्यू में डीजल इंजन देना जारी रखेगी हालांकि नई वेन्यू में वो डीजल इंजन यूनिट होगी, जो क्रेटा में मिलती है. हुंडई क्रेटा के इंजन को कंपनी आगामी आरडीई नियमों अनुकूल बनाने के लिए अपडेट करेगी, और यही इंजन वेन्यू में भी ऑफर किया जाएगा.
ये इंजन वेन्यू के मौजूदा डीजल इंजन से ज्यादा पावरफुल होगा, जो 113bhp और 250Nm जनरेट करने की क्षमता रखेगा. हालांकि, इसमें सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है. इंजन को इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) सिस्टम के साथ नया स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी मिल सकता है. इन दो बड़े बदलावों के अलावा, वेन्यू को डिज़ाइन अपडेट मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि एसयूवी का बीते साल ही फेसलिफ्ट वर्जन आया था, जिसमें डिजाइन अपडेट किया गया था. वेन्यू में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल के साथ भी उपलब्ध रहेगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं