सिर्फ 50 पैसे में 1 KM चलता है भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला Mahindra इलेक्ट्रिक ऑटो
Advertisement
trendingNow11050862

सिर्फ 50 पैसे में 1 KM चलता है भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला Mahindra इलेक्ट्रिक ऑटो

Mahindra Electric ने महाराष्ट्र में अपना पॉपुलर इलेक्ट्रिक तीन-पहिया ऑटो रिक्शा ट्रेओ लॉन्च कर दिया है. फेम 2 सब्सिडी के बाद मुंबई में महिंद्रा ट्रेओ की एक्सशोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है.

फेम 2 सब्सिडी के बाद मुंबई में महिंद्रा ट्रेओ की एक्सशोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है

नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वाहन विभाग महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने महाराष्ट्र में अपना पॉपुलर इलेक्ट्रिक तीन-पहिया ऑटो रिक्शा ट्रेओ लॉन्च कर दिया है. फेम 2 सब्सिडी के बाद मुंबई में महिंद्रा ट्रेओ की एक्सशोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है. अप्रैल से अक्टूबर 2021 के बीच बिक्री के आंकड़े देखें तो फिलहाल महिंद्रा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक ऑटो बना हुआ है और इस सेगमेंट के 67 प्रतिशत मार्केट शेयर्स इसी के नाम हैं. महिंद्रा का दावा है कि CNG ऑटो रिक्शा के मुकाबले ट्रेओ 5 साल में 2 लाख रुपये तक की बचत करता है और इसकी लागत सिर्फ 50 पैसे प्रति किमी है.

  1. Mahindra Treo इलेक्ट्रिक ऑटो महाराष्ट्र में लॉन्च
  2. Fame II सब्सिडी के बाद दाम 2.09 लाख रुपये
  3. सिर्फ 50 पैसे में 1 किमी चलेगा इलेक्ट्रिक ऑटो

किफायती इलेक्ट्रिक ऑटो

महिंद्रा ट्रेओ जिन-जिन राज्यों में लॉन्च किया गया है वहां इसने धूम मचा दी है और अब यही उम्मीद महाराष्ट्र से भी की जा रही है. ये किफायती इलेक्ट्रिक ऑटो ना सिर्फ आपके डीजल-पेट्रोल का खर्च बचाता है, बल्कि पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने ट्रेओ के साथ IP-65 रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 8 किलोवाट या 10.7 बीएचपी ताकत और 42 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

ये भी पढ़ें : Mahindra XUV700 के इस पिक-अप अवतार को देख हो जाएंगे गदगद, SUV की काया ही पलट दी

एक चार्ज में 130 किमी Range

एक बार चार्ज करने पर ट्रेओ इलेक्ट्रिक ऑटो को 130 किमी तक चलाया जा सकता है. 16 एंपियर प्लग पॉइंट से 3 घंटा 50 निमट में इसकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के बैटरी पैक पर 5 साल या डेढ़ लाख किमी तक वारंटी भी दे रही है. ये इलेक्ट्रिक ऑटो डायरेक्ट ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है जिसका मतलब है इसमें कोई गियर नहीं होगा और कोई क्लच भी नहीं होगा. कंपनी के नेमो मोबिलिटी प्लेटफॉर्म की मदद से वाहन की रेन्ज, जिओ-फेंसिंग, ट्रैक स्पीड, लोकेशन और कई सारी जानकारी रिमोट पर हासिल की जा सकती है.

Trending news