Maruti Brezza भी देगी दबंग वाली फील! कंपनी ने लॉन्च किया 'ब्लैक' एडिशन, कीमत सिर्फ इतनी
Maruti Suzuki Brezza: ग्राहकों के पास अब ब्लैक एडिशन में मारुति ब्रेजा खरीदने का ऑप्शन है. यह स्पेशल एडिशन इस कार के टॉप ZXi और ZXi+ वेरिएंट पर बेस्ड है. इसके अलावा हाल ही में लॉन्च किया गया CNG मॉडल भी ब्लैक कलर में शामिल है.
Trending Photos
)
Maruti Brezza Black Edition: मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले अपनी एरिना आउटलेट की कारों को ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया है. ब्लैक कलर के साथ शोरूम पहुंचने वाली पहली कार मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza) है. यानी ग्राहकों के पास अब ब्लैक एडिशन में मारुति ब्रेजा खरीदने का ऑप्शन है. यह स्पेशल एडिशन इस कार के टॉप ZXi और ZXi+ वेरिएंट पर बेस्ड है. इसके अलावा हाल ही में लॉन्च किया गया CNG मॉडल भी ब्लैक कलर में शामिल है. बाकी कलर्स के मुकाबले काफी यूनीक फील देने के बावजूद कंपनी ने ब्रेजा के ब्लैक एडिशन की कीमत बाकी कलर्स के जितनी ही रखी है. इसकी कीमत 10.95 लाख रुपये से शुरू होकर 13.88 लाख रुपये तक जाती है. आपको बता दें कि फरवरी महीने में टाटा नेक्सन को पीछे छोड़ते हुए ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है.