Maruti के लिए आई Bad News, कारों की बिक्री में बड़ी गिरावट, इन दो गाड़ियों ने संभाला
Advertisement
trendingNow11510792

Maruti के लिए आई Bad News, कारों की बिक्री में बड़ी गिरावट, इन दो गाड़ियों ने संभाला

Car Sales in December 2022: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने दिसंबर के महीने में 1,39,347 यूनिट्स की थोक बिक्री की, जो एक साल पहले की तुलना में नौ प्रतिशत कम है.

Maruti के लिए आई Bad News, कारों की बिक्री में बड़ी गिरावट, इन दो गाड़ियों ने संभाला

Maruti Suzuki Car Sales: दिसंबर महीने में वाहनों की बिक्री के आंकड़े आने लगे हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने दिसंबर के महीने में 1,39,347 यूनिट्स की थोक बिक्री की, जो एक साल पहले की तुलना में नौ प्रतिशत कम है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर 2021 में उसने कुल 1,53,149 वाहनों की बिक्री की थी. इस तरह उसकी थोक बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले महीने मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 1,13,535 वाहन बेचे जो एक साल पहले के समान महीने में बिके 1,26,031 वाहनों की तुलना में 9.91 प्रतिशत कम है.

इन दो कारों ने संभाला
दिसंबर 2022 में आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सिर्फ 9,765 यूनिट्स रही. इसी तरह बलेनो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगन-आर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी घटकर 57,502 यूनिट्स रही है.

हालांकि मारुति के लिए ब्रेजा और अर्टिगा जैसी कारें बढ़िया बिकने वली रहीं. ब्रेजा और अर्टिगा के अलावा एस-क्रॉस, एक्सएल-6 और ग्रैंड विटारा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री एक साल पहले के 26,982 वाहनों की तुलना में बढ़कर 33,008 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने बयान में कहा, "इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी होने का वाहनों के उत्पादन पर थोड़ा असर रहा. कंपनी ने इस असर को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठाए."

2022 में खूब बिकी गाड़ियां
अगर पूरे साल की बात करें तो कार कंपनियों के लिए 2022 काफी शानदार रहा है. मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की बिक्री में 2022 में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. इस दौरान घरेलू यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 23 प्रतिशत तक बढ़कर 37.93 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. साल 2022 में मारुति सुजुकी नंबर वन, हुंडई नंबर 2 और टाटा मोटर्स तीसरे पायदान पर रही है. 

(भाषा इनपुट के साथ)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news