Maruti की इस कार से थर-थर कांपी Mahindra, चुटकियों में 15 हजार बुकिंग, ग्राहकों की लगी लाइन
topStories1hindi1555669

Maruti की इस कार से थर-थर कांपी Mahindra, चुटकियों में 15 हजार बुकिंग, ग्राहकों की लगी लाइन

Maruti Suzuki Cars: मारुति की एक कार महिंद्रा के लिए बुरी खबर लेकर आई है. मारुति की एक कार को चंद दिनों में ही 15 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई है. 

 

Maruti की इस कार से थर-थर कांपी Mahindra, चुटकियों में 15 हजार बुकिंग, ग्राहकों की लगी लाइन

Maruti Suzuki Jimny 5 Door: महिंद्रा थार के लिए मुश्किल बढ़ती दिख रही है. मारुति सुजुकी की जिम्नी को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी 5-डोर जिम्नी को पेश किया था. कंपनी ने इस ऑफ-रोडर की बुकिंग 12 जनवरी से ही शुरू कर दी थी. मारुति ने दावा किया है कि इसे जिम्नी के लिए 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. जिम्नी 5-डोर के इस साल मई में लॉन्च की जा सकती है. इसे मारुति की नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. 


लाइव टीवी

Trending news