Maruti Suzuki का मुनाफा बढ़कर हुआ 7700 करोड़, इन लोगों को होगा सीधा फायदा
Advertisement
trendingNow1395577

Maruti Suzuki का मुनाफा बढ़कर हुआ 7700 करोड़, इन लोगों को होगा सीधा फायदा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) को 31 मार्च को खत्म पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1882.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है.

Maruti Suzuki का मुनाफा बढ़कर हुआ 7700 करोड़, इन लोगों को होगा सीधा फायदा

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) को 31 मार्च को खत्म पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1882.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. यह वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही के 1,710.50 करोड़ रुपये की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने बयान में बताया, ‘प्रभावी ब्याज दर बढ़ने से शुद्ध मुनाफे पर असर पड़ा है.’ कंपनी ने कहा कि 2017-18 की अंतिम तिमाही में शुद्ध बिक्री 14.4 प्रतिशत बढ़कर 20,594.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस दौरान कुल बिक्री 11.4 प्रतिशत बढ़कर 4,61,773 इकाई पर पहुंच गई.

  1. वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1882.10 करोड़ का शुद्ध मुनाफा
  2. अंतिम तिमाही में बिक्री 14.4 % बढ़कर 20,594.30 करोड़ पर पहुंची
  3. पूरे वित्त वर्ष में शुद्ध मुनाफा 5.10 प्रतिशत बढ़कर 7,721.80 करोड़ रहा

80 रुपये लाभांश देने की सिफारिश
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5.10 प्रतिशत बढ़कर 7,721.80 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 16.7 प्रतिशत बढ़कर 78,104.80 करोड़ रुपये पर और कुल बिक्री 13.4 प्रतिशत बढ़कर 17,79,574 इकाई रही. कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2017-18 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 80 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की.

अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर रही मारुति
मारुति इंडियन मार्केट में नई कारों के साथ ही पुरानी कारों के अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च कर रही है. पिछले दिनों मारुति ने इंडोनेशि‍या इंटरनेशनल मोटर शो 2018 में एमपीवी कार अर्टिगा (Ertiga) के नए मॉडल से पर्दा हटाया है. जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. पुरानी अर्टिगा के मुकाबले नई कार का लुक काफी दमदार है. इंजन को पहले के मुकाबले पावरफुल बनाने के साथ ही यह काफभ् आरामदायक भी है.

इससे पहले मारुति की सबसे पसंदीदा कारों में से एक वैगन-आर के भी 7 सीटर वर्जन में आने की चर्चा है. 7 सीटर वैगन-आर के इस साल ही फेस्टिव सीजन में आने की चर्चा है. मौजूदा वैगन-आर में 5 लोगों के बैठने की सुविधा है. नई वैगन-आर 3 वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है. इसके तीन वेरिएंट R बेस, R टॉप और R CNG हो सकते हैं.

इस साल ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 में मारुति ने स्विफ्ट का नया मॉडल लॉन्च किया था. नई स्विफ्ट का ये थर्ड जेनरेशन मॉडल है. कंपनी ने इसे 5th जेनरेशन HAERTECT प्लेटफार्म पर तैयार किया है. इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रखी गई है. मारुति ने नई स्विफ्ट की चौड़ाई और व्हीलबेस को बढ़ाया गया है, केबिन में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलेगा. पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22 km/lt होगा. जबकि डीजल वेरिएंट में 28.4 km/lt का माइलेज मिलेगा.

Trending news