MG Comet EV: एमजी ने कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि, ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल 2023 से ही शुरू की गई थी. इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी इसी महीने के आखिर तक शुरू कर दी जाएगी.
Trending Photos
MG Comet EV Bookings Open: एमजी ने कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि, ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल 2023 से ही शुरू की गई थी. इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी इसी महीने के आखिर तक शुरू कर दी जाएगी. कॉमेट के साथ कंपनी शहरी खरीदारों को लक्षित करना चाहती है. इस टू-डोर ईवी को तीन वेरिएंट- पेस, प्ले और प्लश में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 7.78 लाख रुपये, 9.28 लाख रुपये और 9.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम)है. यह कीमतें शुरुआती 5,000 ग्राहकों के लिए हैं. बाद में कीमतों में बढ़ोतरी संभव है.
नई MG Comet EV में 17.3kWh बैटरी पैक और 42bhp/110Nm जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. बैटरी पैक IP67-रेटेड है और 230km की ARAI-प्रमाणित रेंज ऑफर करता है. कंपनी EV को 3.3kW चार्जर के साथ पेश कर रही है, जो इसे फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लेता है. कॉमेट ईवी के लिए बैटरी पैक टाटा ऑटोकॉम्प से लिया गया है. एमजी का कहना है कि इसकी रनिंग कॉस्ट 519 रुपये प्रति माह है.
MG कॉमेट EV बहुत कॉम्पैक्ट है, इसकी लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है. इसका व्हीलबेस 2010 मिमी का है. इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर काफी प्रीमियम लगता है. इसमें डुअल 10.25 इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कीलेस एंट्री, तीन यूएसबी पोर्ट, आईपॉड-स्टाइल स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और फ्रंट सीट्स के बीच में रोटरी ड्राइव सेलेक्टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह पांच कलर ऑप्शन में आती है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स