MG ने लॉन्च की अपनी सस्ती Electric Car, चलेगी 450KM से ज्यादा, इतनी है कीमत
Advertisement
trendingNow11375875

MG ने लॉन्च की अपनी सस्ती Electric Car, चलेगी 450KM से ज्यादा, इतनी है कीमत

MG ZS EV Base Variant Launch: एमजी मोटर इंडिया ने 2022 की शुरुआत में देश में जेडएस ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च किया था. इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वेरिएंट- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश किया गया था. हालाँकि, केवल टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव वेरिएंट बिक्री पर था. कंपनी ने अब MG ZS EV एक्साइट बेस वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है. 

 

 

MG ने लॉन्च की अपनी सस्ती Electric Car, चलेगी 450KM से ज्यादा, इतनी है कीमत

MG ZS EV: एमजी मोटर इंडिया ने 2022 की शुरुआत में देश में जेडएस ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च किया था. इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वेरिएंट- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश किया गया था. हालाँकि, केवल टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव वेरिएंट बिक्री पर था. कंपनी ने अब MG ZS EV एक्साइट बेस वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है. जब इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था, एक्साइट बेस ट्रिम की कीमत 21.99 लाख रुपये थी और टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव ट्रिम को 25.88 लाख रुपये में पेश किया गया था. इस बार MG ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बेस वेरिएंट अब 22.58 लाख रुपये में उपलब्ध है और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत अब 26.49 लाख रुपये है. एक्साइट वेरिएंट अब 59,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि एक्सक्लूसिव ट्रिम 61,000 रुपये महंगा हो गया है.

MG ZS EV एक्साइट और एक्सक्लूसिव ट्रिम्स समान 50.3kWh बैटरी पैक के साथ आते हैं. यह एक बार चार्ज करने पर 461km की ड्राइविंग रेंज दे सकते हैं. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 174bhp पावर और 280Nm का टार्क जनरेट कर सकता है. यह 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. बेस वेरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर एयर कंडीशनिंग वेंट्स और नई आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेस जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं, टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, रियर ड्राइवर असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं. नया मॉडल Mahindra XUV400 (जो अभी लॉन्च होनी है) और Tata Nexon EV MAX को टक्कर देगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news