आज रात से हाईवे पर गाड़ी चलाना होगा महंगा, 10-15 % तक बढ़ जाएगा ‘टोल टैक्स’
Advertisement
trendingNow11139182

आज रात से हाईवे पर गाड़ी चलाना होगा महंगा, 10-15 % तक बढ़ जाएगा ‘टोल टैक्स’

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण या कहें तो National Highway Authority ने 1 April 2022 से छोटे बड़े सभी वाहनों पर लगने वाले Toll Tax में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. तो अगर आप भी रोजाना नेशनल हाईवे (National Highway) पर सफर करते हैं तो 10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा टेल देने के लिए तैयार हो जाएं.

नेशनल हाईवे (National Highway) पर चलने वाले छोटे वाहनों का टोल 10-15 रुपये तक बढ़ाया गया है

नई दिल्लीः आम आदमी का सफर अब और महंगा होने जा रहा है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचआई (NHI) ने 1 अप्रैल यानी आज रात 12 बजे से टोल टैक्स (Toll Tax) में 10 से 65 रुपये तक बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. नेशनल हाईवे (National Highway) पर चलने वाले छोटे वाहनों का टोल 10-15 रुपये तक बढ़ाया गया है, वहीं कमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स 65 रुपये तक बढ़ाया गया है. तो अगर आप रोजाना नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो अब आपको अपना टोल बजट कुछ बढ़ाना पड़ेगा.

  1. National Highway पर Toll Tax बढ़ा
  2. 10-15 प्रतिशत तक महंगा हुआ
  3. आज रात 12 बजे से लागू होगा

10-15 फीसदी बढ़ा टोल टैक्स

एक्सप्रेस-वे की बात करें तो सराय काले खां से शुरू होकर काशी टोल प्लाजा तक कार और जीप के लिए पहले जहां 140 रुपये देने होते थे, वहीं अब इसके लिए 155 रुपये देने होंगे. सराय काले खां से ही रसूलपुर सिकरोड प्लाजा पर अब वाहन चालकों को 100 देने होंगे, वहीं भोजपुर जानें के लिए 130 रुपये चुकाने होंगे. कई तरह के वाहनों के लिए यहां 10-15 फीसदी तक टोल टैक्स बढ़ाया गया है.

लखनऊ को जोड़ते हैं 6 नेशनल हाईवे

लखनऊ से जुड़ने वाले मौजूदा 6 नेशनल हाईवे में हरदोई हाईवे पर फिलहाल कोई टोल नाका नहीं लगा है, वहीं सीतापुर में अक्टूबर से बदली हुई टोल दरें लागू की जाने वाली हैं. इन दोनों के अलावा कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और सुल्तानपुर जाना है तो आज रात से लोगों को बढ़ी हुई दर पर टोल टैक्स चुकाना होगा. लखनऊ रायबरेली हाईवे पर अब छोटे वाहनों को 105 रुपये देने होंगे, वहीं बस-ट्रक के लिए 360 रुपये लगेंगे.

ये भी पढ़ें : सड़क से हटा लिए जाएंगे सभी टोल प्लाजा, भारत सरकार उठाने वाली है ये बड़ा कदम

लखनऊ-अयोध्या हाइवे भी महंगा

लखनऊ से अयोध्या जाने वाले वाहनों को अब छोटे प्राइवेट व्हीकल्स के लिए 110 रुपये अदा करने होंगे, वहीं ट्रक या बस के लिए यहां 365 रुपये टोल वसूला जाएगा. लखनऊ से कानपुर हाइवे पर नवाबगंज प्लाजा भी अब महंगा हो गया है जिसमें छोटी गाड़ियों को 90 रुपये और कमर्शियल वाहनों के लिए 295 रुपये टोल देना होगा. इसी तर्ज पर लखनऊ से सुल्तानपुर हाइवे पर भी अब छोटे वाहनों के लिए 95 रुपये देने होंगे और डबल एक्सल वाहनों के लिए आपको 325 रुपये चुकाने होंगे.

Trending news