Neeraj Chopra के पास हैं ये धांसू कारें, इस वाली की पूरी दुनिया दीवानी!
Advertisement
trendingNow11844788

Neeraj Chopra के पास हैं ये धांसू कारें, इस वाली की पूरी दुनिया दीवानी!

Neeraj Chopra Car Collection: मौजूदा समय में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के पास कई कारें हैं. उनके कलेक्शन में महिंद्रा थार से लेकर लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट तक हैं.

Neeraj Chopra Car Collection

Car Collection Of Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. इससे पहले वह 2020 तोक्यो ओलंपिक (2021 में हुआ था) में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीत चुके हैं. तब उनकी उम्र महज 23 साल थी. इसके बाद से नीरज चोपड़ा काफी पॉपुलर हो गए और अब उनपर देशभर की नजरें रहती हैं. नीरज चोपड़ा के पास अभी कई कारें हैं. चलिए, उनके कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

नीरज चोपड़ा का कार कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के पास फोर्ड मस्टैंग जीटी (Ford Mustang GT), लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट (Land Rover Range Rover Sport), महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700), महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी कारें हैं. इनमें सबसे महंगी रेंज रोवर स्पोर्ट है जबकि फोर्ड मस्टैंग जीटी दुनियाभर में अपनी अलग ही पहचान रखती है.

नीरज चोपड़ा की फोर्ड मस्टैंग जीटी

नीरज चोपड़ा के कार कलेक्शन में पहली सुपरकार फोर्ड मस्टैंग जीटी है. मस्टैंग दुनिया की सबसे लोकप्रिय मसल कार है और दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इस कार को खरीदना कई लोगों का सपना होता है. इसका हुड काफी लंबा होता है. इसमें पावरफुल 5.0-लीटर Ti-VCT इंजन है, जो 396hp और 515Nm जनरेट करता है. यह रियर व्हील ड्राइव है और शानदार परफॉर्मेंस देती है. कार केवल 3.3 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 180 मील प्रति घंटा है.

Trending news