नई Kia Sonet में दिए गए 25 सेफ्टी फीचर्स की पूरी लिस्ट, इनमें से 15 हर वेरिएंट में मिलेंगे
Advertisement
trendingNow12011657

नई Kia Sonet में दिए गए 25 सेफ्टी फीचर्स की पूरी लिस्ट, इनमें से 15 हर वेरिएंट में मिलेंगे

Kia Sonet Facelift: किआ ने भारत में सोनेट को पहली बार साल 2020 में लॉन्च किया था. इसके बाद अब इसका पहला फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया गया है.

Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift Safety Features: किआ ने भारत में सोनेट को पहली बार साल 2020 में लॉन्च किया था. इसके बाद अब इसका पहला फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया गया है. कंपनी ने इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा कर दी है. लेकिन, कीमतों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. नई सोनेट में काफी चीजें अपडेट की गई हैं. इसमें सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है. 

दरअसल, बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच कार सेफ्टी बड़ा कंसर्न रही है और लोग इसके लेकर जागरूक हो रहे हैं, जोकि अच्छी बात है. नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट में 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इनमें ADAS के 10 फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा 15 फीचर्स ऐसे हैं, जो स्टैंडर्ड तौर पर सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे.

ADAS लेवल 1 के 10 फीचर्स

1. फ्रंट कोलिज़न वॉर्निंग (FCW)
2. फ्रंट कोलिज़न एवॉइडेंस असिस्ट पेडैस्ट्रियन- (FCA-पेडैस्ट्रियन)
3. फ्रंट कोलिज़न एवॉइडेंस असिस्ट साइकिलिस्ट- (FCA-साइकिलिस्ट)
4. फ्रंट कोलिज़न एवॉइडेंस असिस्ट कार- (FCA-कार)
5. लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट - (LVDA)
6. लेन डिपार्चर वॉर्निंग - (LDW)
7. लेन कीप असिस्ट - (LKA)
8. लेन फॉलोइंग असिस्ट - (LFA)
9. हाई बीम असिस्ट - (HBA)
10. ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग - (DAW)

मिले 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स (सभी वेरिएंट में)

1. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
2. व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM)
3. हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC)
4. फ्रंट डुअल एयरबैग
5. फ्रंट सीट साइड एयरबैग
6. साइड कर्टेन एयरबैग
7. एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS)
8. ब्रेक-फोर्स असिस्ट सिस्टम (BAS)
9. रियर पार्किंग सेंसर
10. इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS)
11. हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटर
12. स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
13. इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
14. 3-प्वाइंट सीटबेल्ट (आगे और पीछे की सभी सीटों पर)
15. सीट बेल्ट रिमाइंडर (आगे और पीछे की सभी सीटें के लिए)

Trending news