2024 Kia Sonet Facelift: नई किआ सोनेट सब-4 मीटर एसयूवी 15 दिसंबर 2023 को अनवील कर दी गई. इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी.
Trending Photos
New Kia Sonet Vs Old Sonet: नई किआ सोनेट सब-4 मीटर एसयूवी 15 दिसंबर 2023 को अनवील कर दी गई. इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी. हालांकि, नई Sonet की कीमतें अगले साल जनवरी में सामने आएंगी. अपडेटेड मॉडल के कई बदलाव किए गए हैं. हालांकि, ओवरऑल प्रोफाइल पहले वाली ही है. चलिए, नई किआ सोनेट और पुरानी सोनेट के बीच अंतर बताते हैं.
डिजाइन
सॉनेट की फ्रंट स्टाइलिंग में बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें अब शार्प 3-पीस एलईडी हेडलाइट्स और लॉन्गर फैंग-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं. इसमें सिल्वर इंसर्ट और स्लीक एलईडी फॉग लाइट के साथ रिवाइज्ड ग्रिल भी है. इसका बम्पर भी रिवाइज्ड है, जिसमें नया एयर डैम है. नई किआ सोनेट में नए अलॉय व्हील, ओआरवीएम-माउंटेड कैमरा और बॉडी-कलर डोर हैंडल है. रियर में नई फुल कनेक्टेड एलईडी टेल-लाइट्स और रिवाइर्ज बम्पर है.
इंटीरियर
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के नीचे नए क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के अलावा अपडेटेड सॉनेट का डैशबोर्ड लेआउट आउटगोइंग मॉडल जैसा ही दिखता है. हालांकि, इसमें कई 'फील गुड' फीचर्स दिए गए हैं. एसयूवी में बड़ा 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नया 360 डिग्री कैमरा मिलता है, जो नई सेल्टोस में भी है.
नई सोनेट में 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. इसके टॉप वेरिएंट में एडीएएस के 10 फीचर्स मिलते हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग दे दिए गए हैं. एसयूवी में ईएससी, फ्रंट पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी स्टैंडर्ड मिलता है.
स्पेसिफिकेशन्स
नई सॉनेट फेसलिफ्ट में आउटगोइंग मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शन ही हैं. हालांकि, कंपनी ने नई Sonet के साथ डीजल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन फिर से पेश किया है. एसयूवी को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो 1.2L पेट्रोल (83PS, 5MT), 1.0L टर्बो (120PS, 6iMT/7DCT) और 1.5L डीजल (116PS, 6MT/6iMT/6AT) हैं.