Toyota Fortuner की बादशाहत खतरे में! आ रही यह दमदार SUV, तस्वीरें देख कर लो पसंद
Advertisement

Toyota Fortuner की बादशाहत खतरे में! आ रही यह दमदार SUV, तस्वीरें देख कर लो पसंद

Nissan X-Trail: निसान इंडिया भारत में जल्द ही अपनी नई एसयूवी Nissan X-Trail लॉन्च करने जा रही है. यह गाड़ी कई हाई-एंड फीचर्स और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी. 

Toyota Fortuner की बादशाहत खतरे में! आ रही यह दमदार SUV, तस्वीरें देख कर लो पसंद

Nissan X-Trail Launch and Features: टोयोटा फॉर्च्युनर इस समय देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली फुल साइज एसयूवी बनी हुई है. इसके अलावा Skoda Kodiaq और Hyundai Tucson जैसी गाड़ियां भी सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही हैं. अब भारतीय बाजार में एक और दमदार एसयूवी आने वाली है. निसान इंडिया (Nissan India) ने मंगलवार को भारत में अपनी जल्द आने वाली गाड़ियों की झलक दिखाई है. कंपनी एक-एक करके तीन एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है. इनमें Nissan X-Trail, Nissan Qashqai और Nissan Juke शामिल हैं. इनमें से निसान एक्स-ट्रेल की बिक्री सबसे पहले शुरू होगी. यहां हम इसी एसयूवी की बात कर रहे हैं. 

8 साल बाद हो रही वापसी
कंपनी इस एसयूवी को 8 साल बाद वापस ला रही है. जो अब पहले से काफी बदल गई है. शुरुआत इसके इंजन के साथ करते हैं. इसमें तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलने वाले हैं. एक ऑप्शन में आपको माइल्ड हाइब्रिड, दूसरे में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और तीसरे ऑप्शन में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ ऑल व्हील ड्राइव का फीचर मिलेगा. 

डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ बड़ा V-मोशन फ्रंट ग्रिल और बम्पर-माउंटेड एलईडी हेडलैम्प्स मिलने वाले हैं. इसमें रैपअराउंड डिजाइन वाले LED DRL दिए गए हैं, जो हेडलैंप्स के ऊपर प्लेस हैं. साइड में आपको बड़े व्हील आर्च और मस्क्युलर डिजाइन देखने को मिलता है. जबकि पीछे की तरफ भी बड़ा बंपर, LED टेललैंप्स, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप देखने को मिलता है. 

अंदर की तरफ इस एसयूवी में डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android सपोर्ट करता है. इसके अलावा 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलने वाले हैं. लॉन्च होने पर इस एसयूवी को 5 और 7 सीटों वाले लेआउट में पेश किया जाएगा. निसान आने वाले हफ्तों में एक्स-ट्रेल की टेस्टिंग शुरू कर देगा. हमें उम्मीद है कि एसयूवी को अगले साल देश में पेश किया जा सकता है. इसका मुकाबला Volkswagen Tiguan और Skoda Kodiaq जैसी गाड़ियों के साथ रहने वाला है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news