Norton V4SV: Norton V4SV में फुल एलईडी लाइटिंग, ऑटो ब्राइटनेस एडजस्टमेंट वाला 6 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, रियर व्यू कैमरा, ट्विन-पॉड हेडलैंप क्लस्टर, टिंटेड विंडस्क्रीन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-साइडेड स्विंग आर्म और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट पाइप मिल जाता है.
Trending Photos
Norton V4SV Suprebike Price & Features: ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी Norton Motorcycles ने नई सुपरबाइक बाइक V4SV लॉन्च की है, जिसकी कीमत 44,000 ब्रिटिश पाउंड रखी गई है. भारतीय मुद्रा में यह करीब 41.47 लाख रुपये की होगी, जो देश में बिकने वाली सबसे पॉपुलर SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर के भी कई मॉडल्स से महंगी है. भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत करीब 31 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है. इसके कई मॉडल 41 लाख रुपये से सस्ते हैं.
यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स
Norton V4SV में फुल एलईडी लाइटिंग, ऑटो ब्राइटनेस एडजस्टमेंट वाला 6 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, रियर व्यू कैमरा, ट्विन-पॉड हेडलैंप क्लस्टर, टिंटेड विंडस्क्रीन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-साइडेड स्विंग आर्म और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट पाइप मिल जाता है. इस फुली फेयर्ड प्रीमियम सुपरबाइक में 1,200cc का लिक्विड-कूल्ड 72-डिग्री V4 इंजन लगा हुआ है, जो 12,500 आरपीएम पर 185 बीएचपी और 9,000 आरपीएम पर 125 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान
फिलहाल, कंपनी न नई बाइक के एक्सीलेरेशन और टॉप स्पीड की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, बाइक में कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिलती है. बाइक के लेन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग लॉक के साथ कीलेस इग्निशन सिस्टम मिलता है. बाइक में तीन अलग-अलग इंजन मोड मिलत हैं. इसकी बॉडी को पूरी तरह से कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है. इसमें 15-लीटर कैपेसिटी वाला कार्बन फाइबर फ्यूल टैंक है. इसके फ्यूल टैंक में केवलर रिइंफोर्समेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने के काम में आता है. बाइक को दो अलग-अलग कलर थीम ऑप्शन में पेश किया गया है.
लाइव टीवी