Trending Photos
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बाज़ार में आते ही धूम मचा दी है और बुकिंग विंडो खुलते ही भारी मांग के चलते कंपनी को इसे बंद करना पड़ा है. भारत में ओला ने कुछ समय पहले ही S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च की हैं जिनका एक वीडियो ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने डाला है. वीडियो में ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स स्टंट करते नज़र आ रहे हैं जिससे साबित होता है कि ये दोनों किसी दमदार इंजन के साथ आने वाले स्कूटर से कम नहीं है. बता दें कि ओला S1 के लिए शुरुआती कीमत 1 लाख रुपए है जो S1 प्रो के लिए 1.30 लाख रुपए तक जाती है.
Having some fun with the scooter!
Test rides begin in the coming week and first deliveries begin soon after pic.twitter.com/9YVFHpLwZw
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 7, 2021
ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स - S1 और S1 प्रो में पेश किया है. इनमें जहां S1 2.98 किलोवाट बैटरी पैक के साथ आई है, वहीं S1 प्रो को 3.97 किलोवाट बैटरी पैक से लैस किया गया है. S1 एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किमी तक चलाई जा सकती है और S1 प्रो के एक चार्ज में 180 किमी तक चलाया जा सकता है. इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत अलग-अलग राज्यों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के हिसाब से कम होती है.
ये भी पढ़ें : मार्केट में लॉन्च हुई ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर चलती है 160KM
इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का उत्पादन ओला इलेक्ट्रिक के तमिलनाडु में चेन्नई के नज़दीक स्थित प्लांट में किया जा रहा है. कंपनी ने इसी परिसर में नया हाइपरचार्जर स्थापित किया है. कुछ समय पहले ओला इलेक्ट्रिक ने वादा किया है कि देशभर के 400 शहरों में 1 लाख से ज़्यादा जगहों और टचपॉइंट्स पर हाइपरचार्जर ग्राहकों की सुविधा के लिए लगाए जाएंगे. बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक का यह प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता प्लांट बनने जा रहा है और फिलहाल इसकी बागडोर पूरी तरह महिलाओं ने संभाल रखी है.