Royal Enfield bikes: कंपनी ने पिछले महीने हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को जमकर खरीदा गया, फिर भी इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई है. रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2022 में बिक्री में 7.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.
Trending Photos
Royal Enfield Sales December 2022: 350 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) नंबर वन कंपनी है. इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 बाइक्स Royal Enfield की ही होती है. अब कंपनी ने पिछले महीने हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को जमकर खरीदा गया, फिर भी इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई है. रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2022 में बिक्री में 7.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.
पिछले महीने कंपनी ने 68,400 यूनिट्स बेचीं, इसमें 59,821 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 8,579 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल है. ओवरऑल 7.24 प्रतिशत की गिरावट के अलावा, घरेलू बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट हुई है.
रॉयल एनफील्ड की टॉप सेलिंग 350cc मोटरसाइकिल्स में क्लासिक, हंटर, बुलेट, इलेक्ट्रा और मीटियर शामिल हैं. MoM के आधार पर भी, कंपनी ने नवंबर 2022 में बेची गई 65,760 यूनिट्स से घरेलू बिक्री में 9.03 प्रतिशत की गिरावट देखी. जबकि निर्यात नवंबर 2022 की 5,006 यूनिट्स के मुकाबले 71.37 प्रतिशत बढ़ा है.
ऐसी है सालाना रिपोर्ट
2022 की दूसरी तिमाही (अप्रैल, मई और जून) में 1,57,652 यूनिट्स के साथ रॉयल एनफील्ड की बिक्री बढ़ी है. यह 2021 की दूसरी तिमाही में बेची गई 1,04,677 यूनिट्स की तुलना में 50.61 प्रतिशत अधिक है. दिसंबर 2022 को छोड़कर हर महीने सकारात्मक बिक्री देखी गई है. तीसरी तिमाही की बिक्री में 73.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि चौथी तिमाही की बिक्री 34.18 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. कुल मिलाकर साल 2022 में कंपनी की बिक्री 27.72 प्रतिशत बढ़कर 7,03,166 यूनिट हो गई.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं