Simple Dot One Electric Scooter लॉन्च, कीमत 99,999 रुपये; ये मिले फीचर्स
Advertisement
trendingNow12012348

Simple Dot One Electric Scooter लॉन्च, कीमत 99,999 रुपये; ये मिले फीचर्स

Simple Dot One: डॉट वन फिक्स्ड बैटरी से लैस होगा, जो 151 किमी की रेंज देगी. यह 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

Simple Dot One

Simple Dot One Launch: सिंपल एनर्जी ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन को 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) कीमत पर लॉन्च कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने दावा किया यह कीमत स्पेशल तौर पर बेंगलुरु में स्कूटर को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों के लिए है. नए ग्राहकों के लिए जनवरी 2024 में नई कीमत जारी की जाएगी, जो अभी की कीमत से थोड़ी ज्यादा होगी. फिलहाल, इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.

सिंपल डॉट वन स्कूटर

इसे सिर्फ सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है. डॉट वन फिक्स्ड बैटरी से लैस होगा, जो 151 किमी की रेंज देगी. इसमें चार कलर- नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू मिलते हैं. डॉट वन 750W चार्जर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि चरणबद्ध तरीके से बेंगलुरु के बाद अन्य शहरों में भी इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी.

परफॉर्मेंस और फीचर्स

डॉट वन की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो यह 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और यह 3.7kWh बैटरी पैक के साथ आता है. इसमें 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 72Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है.

सिंपल डॉट वन में 12-इंच व्हील, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, सीबीएस, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और 35-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत का सामाना रख सकते हैं. इसके साथ ऐप कनेक्टिविटी भी मिलती है. बता दें कि इसके अलावा कंपनी 'वन' नाम का स्कूटर भी बेचती है लेकिन वह डॉट वन से महंगा है.

Trending news