Car Accessories: ये 10 कार एक्सेसरीज बना देंगी आपकी कार को 'सुपरकूल', गर्मियों के लिए बहुत जरूरी
Advertisement
trendingNow11660870

Car Accessories: ये 10 कार एक्सेसरीज बना देंगी आपकी कार को 'सुपरकूल', गर्मियों के लिए बहुत जरूरी

Car Accessories For Summers: गर्मी का मौसम आते ही किसी भी कार ओनर के दिमाग में एक बात जरूर आती होगी कि वह कौन-कौनसी एक्सेसरीज खरीदे, जिससे कार का इंटीरियर ठंडा रह पाए. गर्मियों में ज्यादा तापमान रहता है, जिस कारण कार को ठंडा रखना मुश्किल हो सकता है.

Car Accessories: ये 10 कार एक्सेसरीज बना देंगी आपकी कार को 'सुपरकूल', गर्मियों के लिए बहुत जरूरी

Top-10 Car Accessories For Summers: गर्मी का मौसम आते ही किसी भी कार ओनर के दिमाग में एक बात जरूर आती होगी कि वह कौन-कौनसी एक्सेसरीज खरीदे, जिससे कार का इंटीरियर ठंडा रह पाए. गर्मियों में ज्यादा तापमान रहता है, जिस कारण कार को ठंडा रखना मुश्किल हो सकता है. लेकिन, चलिए आज हम आपके लिए इस मुश्किल काम को आसान कर देते हैं. हमने आपके लिए 10 कार एक्सेसरीज की लिस्ट बनाई है, जो आपके काम आ सकती हैं और कार को ठंडा रखने में मदद कर सकती हैं.

गर्मियों के लिए टॉप-10 कार एक्सेसरीज 
-- विंडस्क्रीन सनशेड (Windscreen Sunshades): ये कार की विंडस्क्रीन पर पड़ने वाली धूप को रोकती है, जिससे कार के अंदर तापमान को कम रखने में मदद मिलती है.
-- विंडो सनशेड्स (Window Curtains or Window Sunshades): ये विंडो से कार के अंदर आने वाली धूप को रोकने के काम आते हैं.
-- डैशबोर्ड कवर (Dashboard Cover): यह आपके डैशबोर्ड को धूप की गर्मी से बचाता है. इसे डैशबोर्ड के ऊपर रखने से डैशबोर्ड ठंडा रहता है.
-- स्टीयरिंग व्हील कवर (Steering Wheel Cover): इसे हमेशा ही इस्तामाल किया जा सकता है, अच्छे स्टीयरिंग व्हील कवर से स्टीयरिंग व्हील को पकड़ने की ग्रिप भी अच्छी रहती है.
-- कार अंब्रेला (Car Umbrella): यह भी कार के अंदर आने वाली धूप को रोकता है, इससे कार के अंदर तापमान कम रह पाता है.
-- विंडो वाइजर (Window Visors): यह लगाने के बाद आप कार के शीशे थोड़े-थोड़े खोलकर भी उसे पार्क कर सकते हैं, इससे कार में वेंटिलेशन होता रहेगा.
-- कूलिंग कुशन (Cooling Cushions Or Cooling Seat Cover): यह आपकी पीठ और बाकी के उन हिस्सों को ठंडा रखने में मदद करते हैं, जो सीट के संपर्क में रहते हैं.
-- सोलर फैन (Solar Fan): इन्हें कार में एक्सट्रा फैन के तौर पर रखा जा सकता है, जिन्हें कभी भी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.
-- कार फ्रिज (Car Fridge): कोल्ड्रिंक या पानी आदि को ठंडा रखने के लिए कार फ्रिज अच्छी होती है. इसकी गर्मियों में बहुत जरूरत महसूस होती है.
-- एसी वेंट कप होल्डर (AC Vent Cup Holder): यह काफी मजेदार एक्सेसरीज है. इसे एसी वेंट पर लगा दो और फिर इसमें अपने वो सामान रख दो, जिसे ठंडा करना है. थोड़ी देर में सामान ठंडा हो जाएगा.

Maruti Baleno CNG का खेल खत्म! Tata कल लॉन्च करेगी ये धांसू CNG कार
Indians को भा गईं ये 10 कारें; अब इन्हें ही खरीद रहे लोग! देखें पूरी लिस्ट
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Honda ने कस ली कमर, जल्द लॉन्च करेगी Activa Electric
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
KTM ने चुपके से लॉन्च कर दी ये तूफानी बाइक, पहाड़ों पर दौड़ती है चीते की तरह!
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news