ये हैं ADAS वाली सबसे सस्ती 3 कारें, 20 लाख रुपये से भी कम कीमत
topStories1hindi1623500

ये हैं ADAS वाली सबसे सस्ती 3 कारें, 20 लाख रुपये से भी कम कीमत

Affordable Cars With ADAS: भारत में कारों में आने वाला एडीएएस (ADAS- एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) काफी पॉपुलर हो रहा है. हालांकि, यह तकनीक भारत में अभी शुरुआती दौर में ही है. लेकिन, अब धीरे-धीरे कार निर्माता कंपनियां इसे अपने नए मॉडल्स में पेश करने लगी हैं.

ये हैं ADAS वाली सबसे सस्ती 3 कारें, 20 लाख रुपये से भी कम कीमत

Cars With ADAS Under Rs 20 lakh: भारत में कारों में आने वाला एडीएएस (ADAS- एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) काफी पॉपुलर हो रहा है. हालांकि, यह तकनीक भारत में अभी शुरुआती दौर में ही है. लेकिन, अब धीरे-धीरे कार निर्माता कंपनियां इसे अपने नए मॉडल्स में पेश करने लगी हैं. लेकिन, ADAS होने से कार की कीमतों पर असर पड़ता है, इससे कीमत बढ़ जाती है. खैर, आज हम आपको देश में मौजूद तीन सबसे सस्ती ADAS वाली कारों के बारे में बताते वाले हैं.


लाइव टीवी

Trending news