Toyota Fortuner के बारे में ये हकीकत जान ली तो छोड़ दोगे खरीदने का ख्याल! इसमें हैं कई कमियां
Advertisement
trendingNow11699209

Toyota Fortuner के बारे में ये हकीकत जान ली तो छोड़ दोगे खरीदने का ख्याल! इसमें हैं कई कमियां

Fortuner Cons: टोयोटा फॉर्च्यूनर बहुत लोकप्रिय एसयूवी है. यह काफी बड़ी है. इसका अग्रेसिव डिजाइन और दमदार बिल्ट क्वालिटी लोगों को पसंद आती है. इसमें पावरफुल इंजन ऑप्शन (पेट्रोल और डीजल, दोनों में) मिले हैं.

Toyota Fortuner के बारे में ये हकीकत जान ली तो छोड़ दोगे खरीदने का ख्याल! इसमें हैं कई कमियां

Toyota Fortuner Cons: टोयोटा फॉर्च्यूनर बहुत लोकप्रिय एसयूवी है. यह काफी बड़ी है. इसका अग्रेसिव डिजाइन और दमदार बिल्ट क्वालिटी लोगों को पसंद आती है. इसमें पावरफुल इंजन ऑप्शन (पेट्रोल और डीजल, दोनों में) मिले हैं. इसमें 4 व्हील ड्राइव और 2 व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन मिलता है. इसमें कई खूबियां हैं लेकिन साथ ही कुछ कमियां भी हैं. इसकी खूबियां तो आपने बहुत सुनी होंगे. इसीलिए, आज इसकी कमियां भी जान लीजिए.

Toyota Fortuner की 8 कमियां

1. कीमत 
टोयोटा फॉर्च्यूनर बहुत से लोगों को महंगी लग सकती है. इसमें जो फीचर्स ऑफर किए जाते हैं उनके हिसाब से कीमत ज्यादा लगती है. मौजूदा समय में इसका टॉप-वेरिएंट करीब 58 लाख रुपये (ऑन रोड) कीमत का है.

2. राइड क्वालिटी
इसकी राइड क्वालिटी काफी फर्म और बंपी है. रोड पर मौजूद गड्ढे कार के अंदर महसूस होते हैं. केबिन में झटके फील होते हैं. यानी, खराब रोड पर इसकी राइड क्वालिटी अच्छी नहीं हैं, यह आपको निराश कर सकती है.

3. हैवी स्टीयरिंग
कम स्पीड पर भी स्टीयरिंग हैवी रहता है. इससे शहर या भीड़ में ड्राइव करते हुए परेशानी होती है. शुरुआती दिनों में इसे ड्राइव करने से आपको हाथों में दर्द भी महसूस हो सकता है क्योंकि स्टीयरिंग पर आपको ज्यादा ताकत लगानी पड़ेगी.

4. बॉडी रोल
इसमें बॉडी रोल बहुत है. अंदर बैठा शख्स कर्व्स यानी मोड़ों पर खुद को पूरा इधर से उधर जाते महसूस करता है. खासकर, सेकंड और थर्ड रो में बॉडी रोल ज्यादा फील होता है, यहां कंफर्ट भी कम है.

5. फीचर्स
इसमें बहुत सारे फीचर्स की कमी महसूस होती है, जैसे- सनरूफ, लंबर एडजस्टमेंट, ऑटो-वाइपर, टीपीएमएस, आदि. क्योंकि,  इसके प्राइस प्वाइंट पर (32.59 लाख से 50.34 लाख रुपये) यह फीचर्स आराम से दिए जा सकते हैं.

6. माइलेज
पेट्रोल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ माइलेज आपको 6 से 7 या ज्यादा होगा तो 8 किलोमीटर तक का माइलेज ही मिलता है. हालांकि, डीजल में 10KM के करीब का माइलेज मिल जाता है.

7. कॉस्ट कटिंग
एसयूवी में कई जगहों पर कॉस्ट कटिंग की गई लगती है. जैसे- इंटीरियर में कुछ जगहों पर इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक उतनी अच्छी क्वालिटी का नहीं है, सिर्फ 6-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम मिलता है जबकि ज्यादा स्पीकर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, कैमरा डिस्प्ले की क्वालिटी भी बहुत अच्छी नहीं है.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news