Jimny Thunder Edition: 5-डोर जिम्नी को लेकर आम राय है कि यह बहुत महंगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने हाल ही में जिम्नी का नया और किफायती वर्जन- Thunder Edition लॉन्च किया.
Trending Photos
Maruti Jimny Thunder Edition: मारुति सुजुकी ने इस साल मई में 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत के साथ जिम्नी लॉन्च की थी. लॉन्च के समय लगा कि इसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. 5-डोर जिम्नी को लेकर आम राय है कि यह बहुत महंगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने हाल ही में जिम्नी का नया और किफायती वर्जन- Thunder Edition लॉन्च किया. लेकिन, यह लिमिटेड-रन मॉडल है.
जिम्नी थंडर एडिशन की कीमत
Maruti Jimny Thunder Edition की कीमत 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 14.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. थंडर एडिशन जिम्नी लाइनअप के सभी चार वेरिएंट में उपलब्ध है और केवल दिसंबर 2023 में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. रेगुलर जिम्नी की शुरुआती कीमत से तुलना करें तो Thunder Edition दो लाख रुपये सस्ता है.
जिम्नी थंडर एडिशन
जिम्नी थंडर एडिशन में स्पेशल बॉडी डिकल्स हैं. इसके अलावा, यह फ्रंट बम्पर, साइड डोर क्लैडिंग और डोर वाइज़र पर सिल्वर गार्निश के साथ आती है. ओआरवीएम, हुड और फ्रंट/साइड फेंडर पर भी गार्निश है. इंटीरियर स्टाइलिंग किट की बदौलत केबिन बेहतर लगता है, इसमें फ़्लोर मैट (मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए अलग-अलग), और टैन-फ़िनिश स्टीयरिंग व्हील शामिल है.
इसके अलावा, केबिन के अंदर बाकी चीजें और लेआउट रेगुलर जिम्नी जैसा ही है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रिवर्स पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
जिम्नी थंडर एडिशन का पावरट्रेन
जिम्नी थंडर एडिशन के पावरट्रेन स्पेक्स में कोई बदलाव नहीं है. यह भी 1.5-लीटर K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 104 bhp और 134 Nm पैदा करता है. इस यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लिया जा सकता है. सभी वेरिएंट में लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन से लैस हैं.