Toyota ने लॉन्च कर दी नई 8 सीटर कार, सिर्फ 50 हजार में बुकिंग, फीचर्स और इंजन दमदार
Advertisement
trendingNow11677265

Toyota ने लॉन्च कर दी नई 8 सीटर कार, सिर्फ 50 हजार में बुकिंग, फीचर्स और इंजन दमदार

Toyota 8 Seater Car:  इनोवा क्रिस्टा को कंपनी ने रीलॉन्च करते हुए सिर्फ डीजल इंजन के साथ पेश किया है. कंपनी इसके बेस मॉडल्स की कीमतों का ऐलान पहले ही कर चुकी थी. अब कंपनी ने हाई-स्पेक वेरिएंट (VX और ZX) की कीमतों की घोषणा की है. 

Toyota ने लॉन्च कर दी नई 8 सीटर कार, सिर्फ 50 हजार में बुकिंग, फीचर्स और इंजन दमदार

Toyota Innova Crysta Top Model: भारत में 7 सीटर कारों के मामले में टोयोटा का अलग ही मुकाम है. कंपनी इनोवा से लेकर फॉर्च्यूनर जैसी पॉपुलर कारों को बेचती है. कंपनी की इनोवा अब दो मॉडल्स- Toyota Innova Hycross और Toyota Innova Crysta में आती है. इनोवा क्रिस्टा को कंपनी ने रीलॉन्च करते हुए सिर्फ डीजल इंजन के साथ पेश किया है. कंपनी इसके बेस मॉडल्स की कीमतों का ऐलान पहले ही कर चुकी थी. अब कंपनी ने हाई-स्पेक वेरिएंट (VX और ZX) की कीमतों की घोषणा की है. इसके दोनों टॉप वेरिएंट्स की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि बेस मॉडल के दाम 19.13 लाख रुपये रखे गए थे. खास बात है कि यह कार 7 और 8 सीटर वेरिएंट में आती है. 

टॉप वेरिएंट्स की कीमत
इनोवा क्रिस्टा VX Flt 7S: 23.79 लाख रुपये

इनोवा क्रिस्टा VX Flt 8S: 23.84 लाख रुपये

इनोवा क्रिस्टा VX 7S: 23.79  लाख रुपये

इनोवा क्रिस्टा VX 8S: 23.84 लाख रुपये

इनोवा क्रिस्टा ZX 7S: 25.43 लाख रुपये

50 हजार में बुकिंग
2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग 50 हजार रुपये में की जा सकती है. मॉडल की डिलीवरी अभी चल रही है. टोयोटा ने अपनी नई इनोवा को चार वेरिएंट्स G, GX, VX और ZX में पेश किया है. ग्राहक इसे 5 कलर ऑप्शन- सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक माइका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज मैटेलिक, सिल्वर मैटेलिक और प्लेटिनम व्हाइट पर्ल में से चुन सकते हैं.

इंजन और फीचर्स
नई इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 148bhp और 343Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस मोटर को सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें इको और पावर ड्राइव मोड मिलते हैं.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के एक्सटीरियर में एक अपडेटेड फेसिया, चारों ओर क्रोम इंसर्ट, टेल लाइट्स के बीच एक ब्लैक इंसर्ट मिलते हैं. अंदर की तरफ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइटिंग और दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए वन-टच टंबल फंक्शन दिया गया है. सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, आठ तरह से पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है.

 

Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

 

Trending news