VIDEO: कितने जोरदार हैं 2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, कंपनी ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow11192418

VIDEO: कितने जोरदार हैं 2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, कंपनी ने दी जानकारी

TVS iQube Electric Scooter Video: TVS मोटर कंपनी ने हाल में iQube Electric Scooter का 2022 मॉडल भारत में लॉन्च किया है और अब कंपनी ने इसका नया वीडियो जारी करके उसमें ईवी के तमाम फीचर्स की जानकारी दी है. नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती ऑनरोड कीमत 98,564 रुपये रखी गई है.

TVS ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का वीडियो जारी किया है

TVS iQube Electric Scooter Video: TVS मोटर कंपनी ने भारतीय मार्केट में 2022 iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर (2022 iQube Electric Scooter) लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में शुरुआती ऑनरोड कीमत 98,564 रुपये है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वेरिएंट्स - iQube, iQube S और iQube ST में लॉन्च किया गया है. इसके S वेरिएंट की ऑनरोड कीमत 1,08,690 रुपये रखी गई है, वहीं ST वर्जन की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है. बता दें कि ये ऑनरोड कीमतें फेम 2 सब्सिडी और राज्य द्वारा दी जा रही सब्सिडी मिलने के बाद की हैं. इनमें दिलचस्पी रखने वाले पहले दो वेरिएंट्स को अब बुक कर सकते हैं, वहीं इसके एसटी वेरिएंट को फिलहाल प्री-बुक किया जा सकता है.

कितने अलग हैं ये तीनों वेरिएंट्स

फिलहाल TVS आईक्यूब देशभर के 33 शहरों में बेचा जा रहा है और कंपनी का कहना है कि जल्द इसे कुल 52 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहकों को ये तीन अलग-अलग वेरिएंट्स बैटरी रेंज, स्टोरेट, कलर्स और कनेक्टेड फीचर्स के आधार पर चुनने को मिलेंगे. इन तीनों के साथ 650 वाट, 650 वाट और 1.5 किलोवाट क्षमता वाले चार्जर विकल्प मिलेंगे. TVS ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का वीडियो जारी किया है जिसमें 2022 आईक्यूब के सभी आधुनिक फीचर्स की जानकारी दी गई है.

2022 आईक्यूब की रेंज और टॉप स्पीड

TVS आईक्यूब के 2022 वर्जन का बेस मॉडल एस सिंगल चार्ज में 100 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसका टॉप मॉडल एसटी एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किमी तक रेंज देता है. पिछले मॉडल की 75 किमी रेंज के मुकाबले ये तीनों वेरिएंट्स ज्यादा रेंज वाले हैं. इसके बाद टॉप स्पीड पर नजर डालें तो TVS आईक्यूब के बेस मॉडल की अधिकतम रफ्तार 78 किमी/घंटा है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा है.

ये भी पढ़ें : Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बिक्री की विंडो फिर खुली, इस बार S1 Pro खरीदना हुआ महंगा

किन फीचर्स से लैस है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

2022 TVS आईक्यूब का बेस वेरिएंट 5-इंच टीएफटी स्क्रीन के साथ आया है जो टर्न बाय टर्न नेविगेशन और तीन रंगों में पेश किया गया है. इसके साथ TVS मोटर का डिजाइन किया गया 3.4 किलोवाट-आवर बैटरी पैक दिया गया है. एस वेरिएंट के साथ 7-इंच टीएफटी स्क्रीन और फाइव-वे जॉयस्टिक, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन और 5 रंग दिए गए हैं.

TVS आईक्यूब एसटी को क्या मिला?

2022 TVS आईक्यूब एसटी के साथ कंपनी ने 5.1 किलोवाट-आवर बैटरी पैक दिया गया है. इसके अलावा नए स्कूटर को 7-इंच टीएफटी टच स्क्रीन के साथ राइड कनेक्टिविटी और 5-वे जॉयस्टिक, म्यूजिक कंट्रोल और व्हीकल हेल्थ, 4जी टेलिमेटिक्स और ओटीए अपडेट्स शामिल हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर को वॉइस असिस्ट और ऐलेक्सा स्किलसेट जैसे फीचर्स भी मिले हैं. ये मॉडल 4 रंगों सीट के नीचे 2 हेलमेट के लायक 32 लीटर स्टोरेज के साथ आया है.

Trending news