Goodbye 2022: Honda City नहीं पसंद? ये दो सेडान कार हैं बेस्ट ऑप्शन, इसी साल हुई लॉन्च
Advertisement
trendingNow11472404

Goodbye 2022: Honda City नहीं पसंद? ये दो सेडान कार हैं बेस्ट ऑप्शन, इसी साल हुई लॉन्च

Honda City Rivals: मिड साइज सेडान सेगमेंट में होंडा सिटी काफी लोकप्रिय नाम है. लेकिन, अगर कोई व्यक्ति होंडा सिटी को पसंद नहीं करता और इसका विकल्प तलाश रहा है तो मार्केट में कई ऑप्शन हैं.

Goodbye 2022: Honda City नहीं पसंद? ये दो सेडान कार हैं बेस्ट ऑप्शन, इसी साल हुई लॉन्च

Sedans Launched In 2022: मिड साइज सेडान सेगमेंट में होंडा सिटी काफी लोकप्रिय नाम है. लेकिन, अगर कोई व्यक्ति होंडा सिटी को पसंद नहीं करता और इसका विकल्प तलाश रहा है तो मार्केट में कई ऑप्शन हैं, जैसे- मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना, फॉक्सवैगन वर्टूस और स्कोडा स्लाविया. इनमें से फॉक्सवैगन वर्टूस और स्कोडा स्लाविया को इसी साल यानी 2022 में लॉन्च किया गया है. अब क्योंकि साल 2022 खत्म होने वाला है, ऐसे में हम आपको इस साल लॉन्च हुई होंडा सिटी के मुकाबले की इन दोनों सेडान कारों के बारे में बताने वाले हैं.

फॉक्सवैगन वर्टूस और स्कोडा स्लाविया 

स्कोडा स्लाविया को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था जबकि फॉक्सवैगन वर्टूस को जून 2022 में बिक्री के लिए लाया गया था. दोनों सेडान को फॉक्सवैगन समूह के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. इन दोनों के ज्यादा फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट्स और पावरट्रेन समान हैं. स्लाविया और वर्टूस में 1.0L, 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन और 1.5L TSI पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) जनरेट करता है.

दोनों मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है. छोटा वाला इंजन (1.0L) मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लगभग 19kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ करीब 18kmpl का माइलेज दे सकता है. वहीं, 1.5L लीटर इंजन भी लगभग 18.4kmpl तक का माइलेज ऑफर कर सकता है. 

दोनों मॉडलों की लंबाई 4561mm, चौड़ाई 1752mm और ऊंचाई 1507mm है. इनका व्हीलबेस 2651mm है. Skoda Slavia की प्राइस रेंज 11.29 लाख रुपये से 18.40 लाख रुपये तक है. वहीं, Volkswagen Virtus की प्राइस रेंज 11.32 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news