वैकल्पिक ईंधन ही विकल्प.. गडकरी बोले एक दाम पर मिलेंगे सामान्य और इलेक्ट्रिक वाहन
Advertisement
trendingNow11139319

वैकल्पिक ईंधन ही विकल्प.. गडकरी बोले एक दाम पर मिलेंगे सामान्य और इलेक्ट्रिक वाहन

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (MoRTH) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने संसद में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं अगले दो साल में सामान्य और इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम करीब बराबर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट के प्रमिसिस में भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाया जाना चाहिए.

अगले दो वर्षो में इलेक्ट्रिक दो पहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों की कीमत पेट्रोल चलित वाहनों के बराबर हो जायेगी - Nitin Gadkari

नई दिल्लीः सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि संसद परिसर में पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाए ताकि सांसद वहां कार को चार्ज कर सकें. निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा, “मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले दो वर्षो में इलेक्ट्रिक दो पहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों की कीमत पेट्रोल चलित वाहनों के बराबर हो जायेगी.”

  1. सामान्य और इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम
  2. 2 साल में बराबर होने का आश्वासन
  3. संसद में लगाया जाए चार्जिंग स्टेशन

एक कीमत पर बिकेंगे Fuel वाले और इलेक्ट्रिक वाहन

उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारी नीति आयात का विकल्प तैयार करने, लागत कम करने, प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने तथा स्वदेशी के विकास पर आधारित हैं. मंत्री ने कहा कि उनका आग्रह है कि सभी सरकारी परिसरों में पार्किंग स्थलों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो. गडकरी ने कहा, “मेरा लोक सभा अध्यक्ष से आग्रह है कि संसद परिसर में पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाए ताकि सांसद वहां कार को चार्ज कर सकें.” तब, लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि लेकिन यह भुगतान के साथ हो.

ये भी पढ़ें : आज रात से हाईवे पर गाड़ी चलाना होगा महंगा, 10-15 % तक बढ़ जाएगा ‘टोल टैक्स’

आप जो कहेंगे, हम वो करेंगे - गडकरी

इस पर गडकरी ने कहा, “आप जो कहेंगे, वह करेंगे. मेरा आग्रह है कि नये भवन में छत पर सौर ऊर्जा पैनल की व्यवस्था कर दी जाए और इससे नि:शुल्क बिजली मिल जायेगी. कोई खर्च भी नहीं लगेगा.” सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की कीमतों के कारण कई तरह की समस्याएं आ रही हैं और वैकल्पिक ईंधन ही विकल्प है. उन्होंने कहा “इसमें ग्रीन हाइड्रोजन, बिजली, इथेनॉल, मिथेनॉल, बायो डीजल, बायो एलएनजी, बायो सीएनजी शामिल हैं. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.”

Trending news