Tata Nexon बस ₹5.5 लाख में मिल रही, बिना रोड टैक्स दिए लाएं घर, तुरंत मिलेगी डिलीवरी
Second hand Cars: ग्राहकों के बीच Nexon इतनी पॉपुलर है कि यह टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. नई टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.35 लाख रुपये तक जाती है.
Trending Photos
)
Second hand Tata Nexon: भारत में जितनी डिमांड एसयूवी कारों की है, उतनी ही तेजी से टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की बिक्री भी हो रही है. ग्राहकों के बीच यह कार इतनी पॉपुलर है कि यह टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. नई टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.35 लाख रुपये तक जाती है. यही वजह है कि सेकेंड हैंड मार्केट में भी टाटा नेक्सॉन को खूब खरीदा जाता है. यूज्ड कार का फायदा है कि ना तो आपको रोड टैक्स भरना होता है और आपको डिलिवरी भी तुरंत मिल जाती है. यहां हम आपको 5.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही Tata Nexon कारों के बारे में बता रहे हैं. इन्हें हमने cardekho पर देखा है.