लो हो गया खुलासा, पिछले साल बिके 2.11 करोड़ व्हीकल; 15% बढ़ी बिक्री
Advertisement
trendingNow11515561

लो हो गया खुलासा, पिछले साल बिके 2.11 करोड़ व्हीकल; 15% बढ़ी बिक्री

Vehicle Sales: वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) के अनुसार, 2022 में देश में वाहनों की खुदरा बिक्री 15.28 फीसदी बढ़कर 2,11,20,441 यूनिट पर पहुंच गई. इसमें यात्री वाहनों और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री हुई है.

लो हो गया खुलासा, पिछले साल बिके 2.11 करोड़ व्हीकल; 15% बढ़ी बिक्री

Vehicle Sales In 2022: वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) के अनुसार, 2022 में देश में वाहनों की खुदरा बिक्री 15.28 फीसदी बढ़कर 2,11,20,441 यूनिट पर पहुंच गई. इसमें यात्री वाहनों और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. फाडा ने बताया कि 2021 में भारत में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 1,83,21,760 यूनिट थी. पिछले साल कुल 1,53,88,062 दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री हुई, जो 2021 में बिके 1,35,73,682 वाहनों से 13.37 फीसदी अधिक है. 2022 में 34,31,497 यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री हुई है, जो 2021 में 29,49,182 यूनिट पर थी, इसमें 16.35 फीसदी की बढ़त है.

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘कैलेंडर ईयर 2022 में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी (2021 के मुकाबले) और 2020 की तुलना में यह 17 फीसदी बढ़ी. हालांकि, कोविड से पहले के साल 2019 के मुकाबले बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट रही.’’ सिंघानिया ने कहा, ‘‘इस दौरान पीवी सेगमेंट में तेजी जारी रही और 2022 में 34.31 लाख यूनिट्स बिकीं, जो यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.’’ 

वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 में 8,65,344 यूनिट रही, जो 2021 में 6,55,696 यूनिट पर थी. इस सेगमेंट में 31.97 फीसदी की बढ़त है. सिंघानिया ने बताया कि वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में बिक्री 2022 में लगातार बढ़ी है और यह बढ़कर 2019 की बिक्री के लगभग बराबर पहुंच गई है. 

उन्होंने कहा कि तीन पहिया वाहनों की बिक्री कोविड के दौरान ज्यादा प्रभावित हुई थी लेकिन अब इसमें भी अच्छा सुधार दिखा है. पिछले साल 6,40,559 तिपहिया वाहन बिके हैं, जो 2021 में बिके 3,73,562 वाहनों से 71.47 फीसदी अधिक है.

सिंघानिया ने कहा कि पीवी के अलावा ट्रैक्टर की बिक्री 2021, 2020 और 2019 से अधिक रही है. ट्रैक्टर की 7.94 लाख यूनिट बिकीं, जो इसकी नए सर्वकालिक उच्च बिक्री है. 2021 में 7,69,638 ट्रैक्टर बिके थे.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news