ट्रक के पीछे यूं ही नहीं लिखा होता Horn OK Please! बड़ा ही गहरा मतलब है इसका, आज जान लीजिए
Advertisement
trendingNow11668180

ट्रक के पीछे यूं ही नहीं लिखा होता Horn OK Please! बड़ा ही गहरा मतलब है इसका, आज जान लीजिए

Horn OK Please on Trucks: आपने अक्सर ट्रकों के पीछे Horn Ok Please लिखा देखा होगा. यह लाइन इतनी पॉपुलर लाइन है कि इसके ऊपर फिल्म तक बन चुकी है. तो इसका क्या मतलब है? और क्या सच में इसका कोई मतलब होता भी है या नहीं. आइए समझते हैं. 

ट्रक के पीछे यूं ही नहीं लिखा होता Horn OK Please! बड़ा ही गहरा मतलब है इसका, आज जान लीजिए

Horn OK Please Meaning: भारत में आपने अक्सर ट्रक के पीछे लिखी कई तरह की बातों को पढ़ा होगा. इनमें सबसे पॉपुलर लाइन है 'हॉर्न ओके प्लीज'. Horn Ok Please इतनी पॉपुलर लाइन है कि इसके ऊपर फिल्म तक बन चुकी है. लेकिन "हॉर्न ओके प्लीज" का कोई कानूनी या आधिकारिक मतलब नहीं है, लेकिन यह ट्रकों की दुनिया में एक नियम बन गया है. तो इसका क्या मतलब है? और क्या सच में इसका कोई मतलब होता भी है या नहीं. आइए समझते हैं. 

'हॉर्न ओके प्लीज' का सीधा सा मतलब है गुजरने से पहले हार्न बजाएं. इस लाइन के जरिए ट्रक चालकों अपने पीछे चल रहे वाहन चालक से यह आग्रह करते हैं. जिससे वह जान सकें कि कोई उन्हें ओवरटेक करने वाला है. दरअसल, पहले बहुत सारे ट्रकों में साइड मिरर नहीं होते थे, इसलिए इन ट्रक ड्राइवरों के लिए हॉर्न ही एकमात्र तरीका था कि यह जानने का कि कोई कार पीछे है या नहीं. लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि बीच में लिखे OK का क्या काम?

'ओके' क्यों लिखा?
बीच में 'ओके' के पीछे कई सिद्धांत हैं.  पहला सिद्धांत है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, दुनिया भर में डीजल की भारी कमी थी. इस समय ट्रक केरोसिन से भरे होते थे, जो काफी ज्वलनशील होता है. ये ट्रक एक्सीडेंट के समय जल्दी आग पकड़ते थे. इसलिए ड्राइवरों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए चेतावनी देने के लिए ‘On Kerosene’ लिखा जाता था. ‘On Kerosene’अब सिर्फ OK में बदल गया है.

इसके अलावा, पुराने समय में जब ज्यादातर सिंगल लेन रास्ते हुआ करते थे, ट्रक के पीछे चलने वाली छोटी गाड़ियों को दूसरी लेन से आने वाली गाड़ियों से ओवरटेक करते समय सावधान रहना भी ज़रूरी था. ट्रक के बड़े साइज की वजह से आने वाली गाड़ियों को देखना मुश्किल था. इसी कारण, "ओके" के शब्द में एक सफेद बल्ब लगा हुआ था. जब पीछे वाला व्यक्ति हॉर्न बजाता था तो ट्रक चालक "ओके" के बल्ब को जला देता, जिससे छोटी गाड़ी के चालक को सूचित किया जाता था कि वह ओवरटेक कर सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news