इस Indian कंपनी ने चुपके से लॉन्च कर दीं दो सस्ती मोटरसाइकिलें, इन्हें देख कांप गई Royal Enfield!
Yezdi Bikes: जावा येज़्दी मोटरसाइकिल निर्माता क्लासिक लेजेंड्स ने हाल ही में जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर के नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने येज्दी एडवेंचर और येज्दी स्क्रैम्बलर को भी नई पेंट स्कीम में लॉन्च किया है.
Trending Photos

Yezdi Adventure & Yezdi Scrambler: जावा येज़्दी मोटरसाइकिल निर्माता क्लासिक लेजेंड्स ने हाल ही में जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर के नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने येज्दी एडवेंचर और येज्दी स्क्रैम्बलर को भी नई पेंट स्कीम में लॉन्च किया है. येज्दी एडवेंचर को व्हाइटआउट कलर स्कीम और येज्दी स्क्रैम्बलर को बोल्ड ब्लैक कलर स्कीम में लाया गया है. येज्दी एडवेंचर व्हाइटआउट कलर वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये रखी गई है जबकि येज्दी स्क्रैम्बलर बोल्ड ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है.