Zomato CEO Deepinder Goyal: डोर स्टेप फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एस्टन मार्टिन डीबी12 (Aston Martin DB12) की डिलीवरी ली है.
Trending Photos
Deepinder Goyal- Aston Martin DB12: डोर स्टेप फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एस्टन मार्टिन डीबी12 (Aston Martin DB12) की डिलीवरी ली है. एस्टन मार्टिन ने बीते साल के अंत में डीबी12 को भारत में 4.59 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया था. यह भारत में इसकी पहली डिलीवरी है.
कहने को तो एस्टन मार्टिन आम जनता के बीच फेरारी या लेम्बोर्गिनी जितनी पॉपुलर नहीं है लेकिन एस्टन मार्टिन की फैन बेस अलग है, जिनमें जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल भी शामिल है. दीपिंदर गोयल ने भारत की पहली एस्टन मार्टिन डीबी12 की डिलीवरी ली है. गोयल की डीबी12 सैटिन एस्टन मार्टिन रेसिंग ग्रीन कलर की है. अस्टन मार्टिन डीबी12 कंपनी की नई फ्लैगशिप कार है.
अस्टन मार्टिन का दावा है कि DB11 की तुलना में यह 80% तक नई कार है. यानी, इसका ज्यादातर हिस्सा नया और अपडेटेड है. हालांकि, पुरानी पहचान को बनाए रखते हुए इसका डिजाइन काफी हद तक DB11 जैसा ही है. फिर भी, नई ग्रिल इसे खास बनाती है और पुरानी गाड़ी से अलग दिखाती है.
इंटीरियर के मामले में भी DB12 काफी नई है. DB11 के मुकाबले इसमें ऑल न्यू सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डैशबोर्ड, नए बटन्स और भी बहुत कुछ मिलता है. ये सब मिलकर गाड़ी को एकदम नया और प्रीमियम लुक देते हैं. वहीं, परफॉर्मेंस की बात करें तो वह भी कमाल है.
DB12 में 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 570bhp पावर और 800Nm टॉर्क जनरेट करता है. 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ये पावर पिछले व्हील्स तक पहुंचती है, जिससे कार सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
DB12 के अलावा भी गोयल के गैराज में कई महंगी कारें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास Porsche 911 Turbo S, Ferrari Roma और Lamborghini Urus भी है.